विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2021

हादसा इतना भीषण था कि शवों की शिनाख्त करना हो रहा था मुश्किल: सूत्र

तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और 12 अन्य के मारे जाने के एक दिन बाद, भारतीय वायु सेना ने कहा कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि शवों की पहचान करना मुश्किल साबित हो रहा था.

हादसा इतना भीषण था कि शवों की शिनाख्त करना हो रहा था मुश्किल: सूत्र
जनरल रावत का अंतिम संस्कार कल दिल्ली में पूरे सैन्य सम्मान के साथ होगा.
नई दिल्ली:

तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और 12 अन्य के मारे जाने के एक दिन बाद, भारतीय वायु सेना ने कहा कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि शवों की पहचान करना मुश्किल साबित हो रहा था. सरकारी सूत्रों ने कहा, "दुर्घटना इतनी भयावह थी कि शवों की पहचान में कठिनाई हुई है. प्रियजनों की संवेदनओं और भावनाओं को देखते हुए पहचान करने के लिए सभी संभव उपाय किए जा रहे हैं." उन्होंने कहा कि जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, उनके रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर एलएस लिडर सहित केवल चार शवों की ही पहचान की गई है. मरने वाले सभी लोगों के परिवार के सदस्य दिल्ली पहुंच रहे हैं जहां अवशेषों की पहचान करने के लिए उनकी मदद ली जाएगी. सूत्रों ने कहा, "वैज्ञानिक उपायों के अलावा शवों की पहचान के लिए परिवार के करीबी सदस्यों की सहायता ली जाएगी. पहचान के बाद ही परिजनों को शव सौंपे जाएंगे."

जनरल बिपिन रावत चॉपर क्रैश : हेलीकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स मिला, मिल सकती है हादसे की और जानकारी

अधिकारियों के अनुसार, मौसम हवाई संचालन के लिए उपयुक्त नहीं होने के कारण दुर्घटनास्थल पर पाए गए सभी अवशेषों को सड़क मार्ग से वेलिंगटन से सुलूर ले जाया गया है. सुलूर से सभी के अवशेषों को वायुसेना दिल्ली लेकर आएगी. सूत्रों ने कहा, "सभी 13 शवों को भारतीय वायु सेना के सी-130जे सुपर हरक्यूलिस परिवहन विमान में सुलूर से दिल्ली लाया जा रहा है."

गौरतलब है कि सुलूर एयरफोर्स बेस से Mi5V17 हेलिकॉप्टर में सवार होकर वेलिंगटन जा रहे जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 13 लोगों की बुधवार को क्रैश में मौत हो गई थी. जनरल रावत का अंतिम संस्कार कल दिल्ली में पूरे सैन्य सम्मान के साथ होगा.

क्रैश हुए हेलिकॉप्टर के पायलट इन कमांड ने आखिरी बार परिवार से की थी बात

इस घटना में एकमात्र बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का अस्पताल में इलाज जारी है, वे फिलहाल लाइफ सपोर्ट पर हैं. दुर्घटना में मारे गए अन्य लोगों में जनरल रावत के रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर लखबिंदर सिंह लिद्दर, स्टाफ ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वाड्रन लीडर के सिंह, जेडब्ल्यूओ दास, जूनियर वारंट अधिकारी प्रदीप ए, हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक साईं तेजा शामिल हैं.

सीडीएस जनरल बिपिन रावत को वेलिंगटन में दी गई श्रद्धांजलि

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com