आतंकी हमला श्रीनगर के बाहर एचएमटी एरिया में हुआ (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के श्रीनगर शहर में सेना की पेट्रोलिंग टीम पर हुए आतंकी हमले (Terror Attack) में दो जवान शहीद हुए हैं. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि हमला शहर के बाहर HMT एरिया में किया गया.जानकारी के अनुसार, श्रीनगर के खुशीपोरा, HMT एरिया में आतंकवादियों ने सेना की क्विक रिएक्शन टीम पर अंधाधुंध फायरिंग की. भीड़भाड़ वाला इलाका होने के कारण, किसी भी नागरिक को हताहत होने से बचाने के लिए सेना के जवानों ने कार्रवाई के दौरान संयम बरता.
आतंकी हमले में दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें इलाज के दौरान अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. क्षेत्र की घेराबंदी कर ली गई है और तलाशी अभियान जारी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं