विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2014

मुरादाबाद के कांठ में तनाव बरकरार, हिरासत में लिए गए बीजेपी नेता, इलाके में धारा 144 लागू

मुरादाबाद:

मुरादाबाद के कांठ में एक मंदिर पर लगा लाउड स्पीकर तनाव की वजह बन हुआ है। आज कांठ थाने की दीवार को कूदकर अंदर घुसने की कोशिश कर रहे बीजेपी नेता लोकेंद्र चौहान और सुरेश राणा को हिरासत में ले लिया गया।

यूपी बीजेपी के कई नेता मुरादाबाद में डीएम आवास के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। ये नेता बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ हुई कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। इनका कहना है कि कार्यकर्ताओं के साथ ज्यादती हुई है। साथ ही वे एसएसपी, सीओ और कुछ अन्य कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पुलिस ने इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लगा रखी है। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि स्थिति से निपटा जा सके। सुरक्षा के मद्देनजर हर नाकों पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है और सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है।

कल कांठ में वीएचपी नेता साध्वी प्राची अपने समर्थकों के साथ उस मंदिर में जलाभिषेक करने आ रही थीं, जिसके चलते पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और बाद में उन्हें वापस जाना पड़ा। बीजेपी मुरादाबाद के एसएसपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रही है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
स्वच्छता से ही भारत स्वस्थ और विकसित बनेगा : MP में सफाई मित्रों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित
मुरादाबाद के कांठ में तनाव बरकरार, हिरासत में लिए गए बीजेपी नेता, इलाके में धारा 144 लागू
''दिल्ली ने कश्मीर पर कभी भरोसा नहीं किया'' : NDTV से खास इंटरव्यू में बोले फारूक अब्दुल्ला
Next Article
''दिल्ली ने कश्मीर पर कभी भरोसा नहीं किया'' : NDTV से खास इंटरव्यू में बोले फारूक अब्दुल्ला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com