विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2015

तेलंगाना के किसान ने हैदराबाद पहुंचकर खुद को लगाई फांसी

तेलंगाना के किसान ने हैदराबाद पहुंचकर खुद को लगाई फांसी
प्रतीकात्मक तस्वीर
निजामाबाद के एक किसान ने हैदराबाद पहुंचकर खुद को आज सुबह फांसी लगा ली। हाल ही में बने तेलंगाना राज्य में किसानों के जान गंवाने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक, लिम्बइया और उनकी पत्नी तीन दिन पहले ही अपने 24 साल के बेटे को साथ लेकर आए थे जो मिर्गी की बीमारी से पीड़ित था। पुलिस का कहना है कि आज यानी बुधवार सुबह वह मंदिर गए और वापस आकर उन्होंने खुद को फांसी लगा ली।

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के गृहनगर मेडक में ही कुल 34 किसानों की आत्महत्या के मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें से पांच मौतें तेलंगाना के बनने के बाद हुईं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेलंगाना, मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव, किसान आत्महत्या, Farmer's Suicide, Telangana Farmer, Hyderabad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com