विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2012

शिक्षिका ने लड़की के कपड़े उतरवाए, तलाशी ली

बारासात: उत्तर 24 परगना जिले के गोपालनगर में एक शिक्षिका ने रुपये चुराने के आरोप में आठवीं कक्षा की एक छात्रा के कथित तौर पर कपड़े उतरवाए और अन्य सहपाठियों के सामने उसकी तलाशी ली।

उप संभागीय पुलिस अधिकारी जयंत मुखर्जी ने कहा कि लड़की के पिता पवित्र मंडल ने प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें आरोप लगाया गया है कि गोपालनगर गिरिबाला बालिका विद्यालय की शिक्षिका रूपाली ने दावा किया कि मंडल की बेटी ने एक सहपाठी के पैसे चुराए हैं। शिक्षिका ने अन्य बच्चों की मौजूदगी में लड़की के कपड़े उतरवाए और उसकी तलाशी ली।

जब एसडीपीओ से पूछा गया कि क्या रुपये मिले तो उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है।

मुखर्जी ने कहा कि आईपीसी की धारा 354 और धारा 509 के तहत शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिक्षिका, Teacher, लड़की, Girl, कपड़े उतरवाए, तलाशी