विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2015

लड़की के खुले बाल देख टीचर को इतना गुस्सा आया कि चला दी कैंची

लड़की के खुले बाल देख टीचर को इतना गुस्सा आया कि चला दी कैंची
जयपुर: अजमेर जिले के टाटगढ के राजकीय उच्च प्राथमिक बालिका विद्यालय की एक अध्यापिका ने कक्षा सात की एक छात्रा के खुले बालों को देखकर कथित रूप से गुस्से में उसके बाल काट दिए। छात्रा के परिवार को इसकी जानकारी मिलने पर हंगामा हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा कुछ दिनों से खुले बालों में स्कूल आ रहीं थी और यह बात एक अध्यापिका को नागवार लगी और उन्होंने उसके सिर के एक ईंच बाल काट दिए। यह घटना शनिवार की है।

उन्होंने बताया कि छात्रा के परिजन ने गुस्से में आकर रविवार को थाने में अध्यापिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि छात्रा के परिजनों ने आज अध्यापिका को हटाने की मांग को लेकर धरना दिया। परिजन उस समय शांत हुए जब शिक्षा विभाग के अधिकारी ने अध्यापिका का तबादला करने का आश्वासन दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अजमेर, राजस्थान, बाल काटे, राजकीय उच्च प्राथमिक बालिका विद्यालय, Ajmer, Rajasthan, Hair Cut, Government School, सरकारी स्कूल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com