धनबाद:
छात्र की सिर्फ इतनी गलती थी की वह स्कूल में एक दूसरे छात्र से बात कर रहा था, फिर क्या था शिक्षक का चोला ओढ़े तथाकथित गुरु ने बच्चों को पीटना शुरू कर दिया। अध्यापक ने इतनी बेरहमी से पिटाई की कि छात्र के पैर की हड्डी ही टूट गई।
यह पूरा मामला धनबाद जिले के एक नामी स्कूल डी-नोबिली स्कूल का है।
डी-नोबिली स्कूल में एक शिक्षक सलाउद्दीन ने कक्षा छह के चार छात्रों की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से एक छात्र हर्षवर्धन के पैर की हड्डी टूट गई। शाम को छात्रों के अभिभावक ने स्कूल प्रबंधक से मिलकर इसकी शिकायत की और उस शिक्षक को तुरंत स्कूल से निकालने को कहा जिसपर प्रबंधक ने सख्त कदम उठाते हुए उस शिक्षक को स्कूल से बाहर कर दिया।
यह पूरा मामला धनबाद जिले के एक नामी स्कूल डी-नोबिली स्कूल का है।
डी-नोबिली स्कूल में एक शिक्षक सलाउद्दीन ने कक्षा छह के चार छात्रों की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से एक छात्र हर्षवर्धन के पैर की हड्डी टूट गई। शाम को छात्रों के अभिभावक ने स्कूल प्रबंधक से मिलकर इसकी शिकायत की और उस शिक्षक को तुरंत स्कूल से निकालने को कहा जिसपर प्रबंधक ने सख्त कदम उठाते हुए उस शिक्षक को स्कूल से बाहर कर दिया।