विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2012

फेल टाट्रा को पास क्यों किया जनरल सिंह ने!

फेल टाट्रा को पास क्यों किया जनरल सिंह ने!
नई दिल्ली: टाट्रा ट्रक को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। ताजा मामला मशहूर अखबार द हिंदू को भेजे एक ई मेल से सामने आया है जिसे पश्चिम बंगाल की कंपनी यूराल इंडिया के जनलर मैनेजर राजन मुखर्जी का है। ई मेल के मुताबिक 2008 में जब जनरल वीके सिंह ईस्टर्न कमांड के कमांडिंग अफसर थे तब उनकी कंपनी के ट्रकों को ट्रायल के लिए मंगाया गया था।

दावा किया गया है कि उत्तरी सिक्कम के पहाड़ों पर टाट्रा अपनी इंजन की खामियों की वजह से फेल हो गए थे जबकि यूराल के ट्रकों ने 600 किमी के ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन किया। राजन का दावा है कि इस ट्राटा की नाकामी रिपोर्ट को या तो ईस्टर्न कमांड ने आगे नहीं भेजा या फिर रिपोर्ट दबा दी गई क्योंकि रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि बीते 25 सालों में टाट्रा की कोई शिकायत उन्हें नहीं मिली है।

सीबीआई टाट्रा वेक्ट्रा की खरीद के मामले में कंपनी के निदेशक रवि ऋषि से आज फिर पूछताछ कर सकती है। इसके पहले सोमवार को भी रवि ऋषि से पूछताछ हुई। टाट्रा वेक्ट्रा घोटाले में सीबीआई को अब तक दो शिकायतें मिली हैं। एक सेना प्रमुख की और दूसरी रक्षा मंत्री की।

सेना प्रमुख की शिकायत पर दर्ज मामले की जांच अभी प्राथमिक स्तर पर है जबकि रक्षा मंत्रालय की शिकायत पर कार्रवाई हो रही है। सीबीआई ने अबतक इस मामले मे बेंगलुरु, हैदराबाद और दिल्ली में छापे मारे जाने के अलावा रक्षा मंत्रालय से कुछ फाइलों को जब्त भी कर लिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Tatra Failed In Tests, Ural Claim For Tatra, यूराल के टाट्रा पर दावा, टाट्रा हुआ फेल