विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2015

तत्‍काल टिकट बुक कराना हुआ आसान, IRCTC ने दोगुनी की क्षमता

तत्‍काल टिकट बुक कराना हुआ आसान, IRCTC ने दोगुनी की क्षमता
नई दिल्‍ली: रेल का सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्‍छी खबर है। अब उन्‍हें ऑनलाइन तत्‍काल टिकट कटाने के लिए जद्दोजहद शायद ना करनी पड़े। IRCTC ने अपनी क्षमता को बढ़ाते हुए उच्‍च क्षमता के दो नए सर्वर लगाए हैं जिससे कि सबसे व्‍यस्‍त समय में टिकटों की बुकिंग को आसान किया जा सके।

IRCTC की वेबसाइट से प्रतिदिन लगभग 4 लाख तत्‍काल टिकट (करीब 2.5 लाख पीएनआर) बुक कराए जाते हैं इनकी बहुत ज्‍यादा मांग को देखते हुए इसे लोहे के चने चबाने जैसा माना जाता है।

IRCTC ने एक बयान में कहा कि दोनों नए सर्वर 1 जून की रात से ही काम कर रहे हैं जिससे टिकट बुकिंग क्षमता प्रति मिनट 7200 टिकटों से बढ़कर 14000 टिकट हो गई है। IRCTC के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक डॉ. ए.के. मनोचा ने बताया कि गर्मी के मौसम में तत्‍काल टिकटों की भारी मांग से निपटने के लिए ही क्षमता को दोगुना करने का ये फौरी कदम उठाया गया।

मनोचा ने बताया कि इसके सकारात्‍मक नतीजे दिखने भी लगे हैं। उन्‍होंने बताया, 'देश में कुल रेलवे टिकटों 54 प्रतिशत IRCTC की वेबसाइट से ही बुक किया जाता है, इसको देखते हुए यह एक महत्‍वपूर्ण कदम है।' IRCTC के 3 करोड़ से ज्‍यादा रजिस्‍टर्ड यूजर हैं और यह दुनिया में दूसरी सबसे व्‍यस्‍त वेबसाइट है। इसके जरिए प्रतिदिन औसतन 5.5 से 6 लाख टिकट बुक कराए जाते हैं और प्रति मिनट 14800 टिकटों की रिकॉर्ड मांग भी दर्ज की गई है।

IRCTC ने 2002 में ऑनलाइन टिकट बुकिंग की शुरुआत की थी जिसे पिछले साल अप्रैल में अपग्रेड किया गया था जिसके बाद साइट एक साथ डेढ़ लाख यूजर्स को संभाल सकती थी। लेकिन बाद में ये भी नाकाफी साबित हुआ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ब्राजील की गायों में दौड़ रहा 'कृष्णा' का खून, समझें भावनगर के महाराज के गिफ्ट से कैसे बनी इतनी बड़ी मिल्क इंडस्ट्री?
तत्‍काल टिकट बुक कराना हुआ आसान, IRCTC ने दोगुनी की क्षमता
5 साल... 5 हजार वीजा और ₹300 करोड़ की कमाई, दिल्‍ली पुलिस ने फर्जी वीजा फैक्‍ट्री का किया भंडाफोड़
Next Article
5 साल... 5 हजार वीजा और ₹300 करोड़ की कमाई, दिल्‍ली पुलिस ने फर्जी वीजा फैक्‍ट्री का किया भंडाफोड़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com