(प्रतीकात्मक तस्वीर)
पणजी:
उत्तरी गोवा की एक अदालत ने उस महिला का परीक्षण करने की कार्यवाही शुक्रवार को पूरी कर ली जिसने साल 2013 में तहलका के पूर्व प्रधान संपादक तरुण तेजपाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. पीड़िता का लगातार दूसरे दिन परीक्षण हुआ. उसका अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजया पोल की अदालत में गुरूवार को परीक्षण शुरू हुआ था. मापुसा शहर में स्थित अदालत में दिन भर चली सुनवाई के बाद लोक अभियोजक फ्रांसिस टवेरा ने कहा, ‘पीड़िता के परीक्षण की कार्यवाही शनिवार को पूरी हो गई. जिरह बाद में होगी.’ टवेरा ने कहा कि पीड़िता के जिरह की तारीख बाद में निर्धारित की जाएगी.
VIDEO : कर्नाटक विधानसभा के सचिव पर यौन उत्पीड़न का आरोप!
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
VIDEO : कर्नाटक विधानसभा के सचिव पर यौन उत्पीड़न का आरोप!
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं