विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2021

Tamilnadu में जल्द ही 5 करोड़ से अधिक लोगों को लग चुका होगा Covid-19 रोधी टीका: स्वास्थ्य मंत्री

सुब्रमण्यन ने कहा कि अब तक 4.41 करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है और इसमें से 24.7 लाख लोग ऐसे हैं जिन्हें निजी अस्पतालों में टीका लगाया गया. उन्होंने कहा कि जल्द ही यह संख्या पांच करोड़ के पार पहुंच जाएगी.

Tamilnadu में जल्द ही 5 करोड़ से अधिक लोगों को लग चुका होगा Covid-19 रोधी टीका: स्वास्थ्य मंत्री
सुब्रमण्यन ने कहा कि अब तक 4.41 करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है. (फाइल फोटो)
चेन्नई:

तमिलनाडु (Tamilnadu) के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मा. सुब्रमण्यन (Ma Subramanian) ने शनिवार को कहा कि स्वास्थ्य विभाग को उम्मीद है कि जल्द ही राज्य में पांच करोड़ से ज्यादा लोगों को कोविड-19 (Covid-19) रोधी टीका लग जाएगा. उन्होंने कहा कि विभाग ने स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा है कि 20 हजार शिविरों के जरिये 15 लाख लोगों को टीका लगाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अधिक लोगों को टीका लगाया जाए.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन द्वारा प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) को लिखे गए एक पत्र और स्वास्थ्य सचिव (जे राधाकृष्णन) के प्रयासों के बाद हमें 29 लाख टीके प्राप्त हुए और हमने 15 लाख लोगों को टीका लगाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अधिक से अधिक मात्रा में लोगों को टीका लगाने का निर्देश अधिकारियों को दिया है.''

सुब्रमण्यन ने कहा कि अब तक 4.41 करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है और इसमें से 24.7 लाख लोग ऐसे हैं जिन्हें निजी अस्पतालों में टीका लगाया गया. उन्होंने कहा कि जल्द ही यह संख्या पांच करोड़ के पार पहुंच जाएगी.

यह भी पढ़ेंः 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com