तमिलनाडु के मौजूदा मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी ही अगले साल होने वाले विधान सभा चुनावों में सत्तारुढ़ ऑल इंडिया अन्नाद्रमुक मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मौजूदा उप मुख्यमंत्री और पलानीस्वामी के प्रतिद्वंदी ओ पनीरसेल्वम ने आज इसका एलान किया. तमिलनाडु में अगले साल विधान सभा चुनाव होने हैं. सीएम ई पलानीस्वामी और उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम (ओपीएस) के बीच सप्ताह भर चली बातचीत, अफवाहों और मोल-तोल के बाद आज इसका एलान किया गया.
पनीरसेल्वम ने बताया कि पार्टी की 11 सदस्यीय स्टीयरिंग कमेटी सामूहिक नेतृत्व का काम देखेगी. इस मौके पर ओपीएस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे जयललिता के नेतृत्व की याद दिलाई, जिनका साल 2016 में निधन हो गया था. ई पलानीस्वामी (ईपीएस) और ओ पनीरसेल्वम (ओपीएस) के बीच कथित तौर पर रातभर बातचीत चली और अहले सुबह करीब 3.30 बजे आकर दोनों के बीच सत्ता संतुलन पर सहमति बनी.
'कृषि बिल को समर्थन देना किसानों के साथ धोखा', AIADMK पर बरसे कमल हासन
सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत के बाद आखिरकार इस पर सहमति बनी कि ईपीएस सरकार की जिम्मेदारी संभालेंगे जबकि ओपीएस पार्टी की जिम्मेदारी देखेंगे.
भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद एआईएडीएमके नेता वीके शशिकला की वापसी से पहले यह समझौता काफी अहम है. शशिकला के जनवरी में जेल से रिहा होने की संभावना है, हालांकि रिपोर्ट बताती है कि उनकी रिहाई पहले भी हो सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं