New Delhi:
सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को आरुषि−हेमराज हत्याकांड मामले की सुनवाई होगी। तलवार दंपति ने गाजियाबाद की सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। विशेष अदालत ने इस मामले में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को एफआईआर मानते हुए तलवार दंपति के खिलाफ मामला चलाने की मंजूरी दी थी। क्लोजर रिपोर्ट में तलवार दंपति को आरुषि और हेमराज की हत्या और सबूत मिटाने का आरोपी बताया गया है। तलवार दंपति ने इस फैसले के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दी थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। इसके बाद तलवार दंपति ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आरुषि हत्याकांड, तलवार दंपति, सुप्रीम कोर्ट, हेमराज