विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2016

सुषमा स्वराज और संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने कोहिनूर हीरा मुद्दे पर की चर्चा

सुषमा स्वराज और संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने कोहिनूर हीरा मुद्दे पर की चर्चा
सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: ब्रिटेन से कोहिनूर हीरा वापस लाने के मुद्दे पर शुक्रवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और संस्कृति मंत्री महेश शर्मा के बीच एक बैठक में चर्चा हुई। एक सूत्र ने बताया कि यह बैठक 45 मिनट से अधिक देर तक चली और 108 कैरेट के इस हीरे से जुड़े मुद्दों के बारे में चर्चा हुई। यह हीरा फिलहाल टावर ऑफ लंदन में प्रदर्शित राजमुकुट में लगा है।

अप्रैल में सरकार ने उच्चतम न्यायालय में कहा था कि हीरा को ब्रिटिश न तो जबर्दस्ती ले गए और न ही उन्होंने उसे चुराया, बल्कि इसे पंजाब के शासकों द्वारा इस्ट इंडिया कंपनी को उपहार के रूप में दिया गया। इस हीरे को लाने में कई कानूनी और तकनीकी अड़चनें हैं क्योंकि यह आजादी पूर्व काल का है और इस तरह यह पुरावशेष एवं कला संपदा अधिनियम, 1972 के दायरे में नहीं आता। हालांकि फटकार सुनने के बाद सरकार ने कहा था कि इस हीरे को वापस लाने की सभी कोशिश की जाएगी। इसकी कीमत 2000 लाख डालर होने का अनुमान है।

मई में शर्मा ने संसद को बताया था कि विदेश मंत्रालय ब्रिटेन की सरकार के साथ इस मुद्दे का संतोषजनक हल पाने के तौर तरीकों पर गौर कर रहा है। वैसे यह हीरा ऐतिहासिक स्वामित्व विवाद का विषय है और भारत समेत कम से कम चार देशों ने इस पर दावा किया है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुषमा स्वराज, महेश शर्मा, कोहिनूर हीरा, चर्चा, ब्रिटेन, Sushma Swaraj, Mahesh Sharma, Kohinoor Diamond, Discussion, Britain
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com