'हिन्दू होने पर हम शर्मिंदा हैं', नमाज पढ़ रहे लोगों के सामने 'जयश्री राम' के नारे पर भड़कीं स्वरा भास्कर

शुक्रवार (22 अक्टूबर) को गुरुग्राम के सेक्‍टर 12-A की एक निजी संपत्ति पर जब मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग शांतिपूर्वक नमाज अदा कर रहे थे, तभी एक उग्र भीड़, जिसमें कथित तौर पर बजरंग दल कार्यकर्ता शामिल थे, वहां पहुंच गई और नमाज़ पढ़ रहे लोगों के सामने 'जय श्री राम' के नारे लगाने लगे. इससे इलाके में तनाव व्‍याप्‍त हो गया. 

नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में नमाज़ पढ़ रहे लोगों के सामने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जय श्रीराम के नारे लगाने पर गुस्सा जाहिर किया है और इस घटना से जुड़े वीडियो क्लिप ट्वीट कर कहा है कि हिन्दू होने पर वो शर्मिंदा हैं.

उन्होंने एक लाइन के ट्वीट में लिखा, "एक हिंदू होने पर शर्मिन्दा हूं!"

बता दें कि शुक्रवार (22 अक्टूबर) को गुरुग्राम के सेक्‍टर 12-A की एक निजी संपत्ति पर जब मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग शांतिपूर्वक नमाज अदा कर रहे थे, तभी एक उग्र भीड़, जिसमें कथित तौर पर बजरंग दल कार्यकर्ता शामिल थे, वहां पहुंच गई और नमाज़ पढ़ रहे लोगों के सामने 'जय श्री राम' के नारे लगाने लगे. इससे इलाके में तनाव व्‍याप्‍त हो गया. 

किसानों के प्रदर्शन स्थल पर शख्स की हत्या को लेकर स्वरा भास्कर का ट्वीट, बोलीं- शर्मनाक

यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब शहर के सेक्‍टर 47 में भी इसी तरह की घटना हो चुकी है, जहां सरकारी जमीन पर खुले में नमाज पढ़ने पर रोक लगाने की मांग की गई थी. शुक्रवार की इस घटना के सामने आए विजुअल में मुस्लिम समुदाय के लोगों की नमाज की तैयारी के दौरान बड़ी संख्‍या में पुलिस (इसमें रैपिड एक्‍शन फोर्स के सदस्‍य भी शामिल हैं) को देखा जा सकता है. वीडियो में दर्जनों पुलिसकर्मियों को पीले रंग के बैरिकेड के पीछे खड़ा देखा जा सकता है. ये विरोध कर रही भीड़ को रोक रहे हैं जो 'जय श्रीराम' के नारे लगा रही है. 

स्वरा भास्कर ने आपत्तिजनक कमेंट्स पर दर्ज कराई FIR, ट्विटर से जवाब मांगेगी पुलिस

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दोनों ही मामलों (सेक्‍टर 47 और सेक्‍टर 12-A) में नमाज स्‍थल गुरुग्राम प्रशासन द्वारा चिन्‍हित उन 37 स्‍थानों में शामिल हैं, जहां पर मुस्लिमों को नमाज अदा करने की इजाजत है. वर्ष 2018 में इसी तरह की घटना के सामने आने के बाद हिंदू और मुस्लिमों के बीच बातचीत के बाद प्रशासन ने ये स्‍थल तय किए थे.