दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर सोनीपत जिले के सिंघु बॉर्डर पर एक युवक की बर्बर तरीके से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. तीनों कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग पर चल रहे किसानों के विरोध-प्रदर्शन के मुख्य स्थल के पीछे बैरिकेड पर युवक की लाश बंधी और लटकी हुई मिली है. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लेकर रिएक्शन आ रहे हैं. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है और इस घटना को अक्षम्य और निंदनीय बताया है.
Indefensible, condemnable and all kinds of wrong. Notwithstanding the alleged provocation, religious groups cannot take the law into their own hands. This is brutal, inhuman and damaging to the genuine sacrifices of the #FarmersProtest .. Shameful & monstrous! #SinghuBorder https://t.co/Ps2Vlvg6CO
— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 15, 2021
स्वरा भास्कर ने सिंघु बॉर्डर पर घटी इस घटना को लेकर ट्वीट किया है, 'अक्षम्य, निंदनीय और सभी प्रकार से गलत. कथित उकसावे के बावजूद, धार्मिक समूह कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकते. यह क्रूर, अमानवीय और #FarmersProtest के वास्तविक बलिदान के लिए हानिकारक है...शर्मनाक और राक्षसी! #SinghuBorder' स्वरा भास्कर का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और इस पर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं.
बता दें कि मृतक की पहचान कर ली गई है. उसका नाम लखबीर सिंह है जो पंजाब के तरनतारन का रहने वाला था. उसकी उम्र करीब 35 साल थी और वह मजदूरी करता था. लखबीर सिंह को हरनाम सिंह ने गोद लिया था, जब उसकी उम्र 6 महीने ही थी. लखबीर के जैविक पिता दर्शन सिंह हैं, जिनकी मौत हो चुकी है. इसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं रहा है. प्रारंभिक रिपोर्टों में निहंगों ('योद्धा' सिख समूह) पर हरियाणा के सोनीपत जिले के कुंडली इलाके में हुई इस क्रूर और बर्बर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है.
Rashmi Rocket Review: ट्रैक और कोर्ट का बेहतरीन संतुलन है Taapsee Pannu की रश्मि रॉकेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं