यह ख़बर 02 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

स्वच्छता मिशन : हर गांव को सालाना 20 लाख रुपये

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की फाइल तस्वीर

नई दिल्ली:

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि 2 अक्टूबर 2019 तक स्वच्छ भारत का लक्ष्य हासिल करने के लिए हर हर गांव को सालाना 20 लाख रुपये दिए जाएंगे।

गडकरी ने अपने मंत्रालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए यहां यह घोषणा की। उन्होंने मंत्रालय परिसर में झाड़ू लगाया।

मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि सरकार ने अगले पांच साल में देश में 11.11 करोड़ शौचालय बनाने के लिए 1,34,000 करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा की है।

इससे पहले इंडिया गेट परिसर में उन्होंने कहा था कि स्वच्छता मिशन सिर्फ एक सरकारी अभियान बनकर नहीं रह जाना चाहिए, बल्कि इसे एक जनांदोलन में तब्दील होना चाहिए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि गांवों में कचरों से जैविक खाद तथा बिजली उत्पादन के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जाएगा।