विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2014

उमर अब्दुल्ला ने स्वच्छ भारत अभियान के लिए महबूबा मुफ्ती, कैलाश सत्यार्थी को नामित किया

उमर अब्दुल्ला ने स्वच्छ भारत अभियान के लिए महबूबा मुफ्ती, कैलाश सत्यार्थी को नामित किया
फाइल फोटो
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज अपनी राजनीतिक विरोधी एवं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी सहित नौ लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छ भारत अभियान' के लिए नामित किया।

उमर को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने इस महीने के शुरू में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू इस अभियान के लिए नामित किया था। उमर ने इसके लिए अभिनेता सलमान का ट्विटर पर धन्यवाद दिया था।

उमर ने मुफ्ती और सत्यार्थी के अलावा अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और राजनेताओं मिलिंद देवड़ा और बीजे पांडा को इस अभियान के लिए नामित किया है।

उमर ने ट्विटर पर लिखा, 'अब मेरे नामित लोग.. सारा पायलट, कैलाश सत्यार्थी, दीपिका पादुकोण, मिलिंद देवड़ा, बीजे पांडा झाड़ू उठाकर सफाई में लग जाएं।'

उमर की बहन सारा पायलट का विवाह कांग्रेस नेता सचिन पायलट से हुआ है। उमर ने इसके साथ ही टेलीविजन पत्रकार अर्णब गोस्वामी को भी नामित किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए उमर की प्रशंसा की और कहा कि मुख्यमंत्री के इस प्रयास से इस अभियान को मजबूती मिलेगी। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'उमर अब्दुल्ला ने शानदार काम किया है। स्वच्छ भारत के प्रति उनके इस प्रयास से जम्मू कश्मीर के लोग प्रेरित होंगे और अभियान को मजबूती मिलेगी।' इस पर उमर ने कहा कि उन्हें देश को स्वच्छ बनाने में अपनी ओर से किए गए थोड़े से कार्य से खुशी मिलेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू कश्मीर, उमर अब्दुल्ला, स्वच्छ भारत अभियान, महबूबा मुफ्ती, कैलाश सत्यार्थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी, Jammu Kashmir, Omar Abdullah, Swachch Bharat Abhyaan, Mehbooba Mufti, Kailash Satyarthi, Narenda Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com