विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2015

अपनी पाकिस्तान यात्रा पर आज संसद में बयान देंगी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

अपनी पाकिस्तान यात्रा पर आज संसद में बयान देंगी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपनी दो दिवसीय पाकिस्तान यात्रा और द्विपक्षीय संबंधों से संबंधित हालिया घटनाक्रम के बारे में सोमवार को संसद के दोनों सदनों में बयान देंगी।

सुषमा ने रविवार को ट्वीट किया, 'मैं अपनी हालिया इस्लामाबाद यात्रा के संबंध में कल राज्यसभा में 11 बजे और लोकसभा में दो बजे एक बयान दूंगी।'
संसदीय कार्य मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सुषमा अपनी दो दिवसीय हालिया इस्लामाबाद यात्रा और भारत तथा पाकिस्तान के बीच के संबंधों से संबंधित घटनाक्रम के बारे में शीतकालीन सत्र के अगले हफ्ते संसद के दोनों सदनों में बयान देंगी।

बयान में कहा गया है कि यह अगले सप्ताह के लिए प्रमुख कार्यों में से एक होगा। सुषमा अफगानिस्तान संबंधी एक सम्मेलन में शामिल होने पाकिस्तान गई थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विदेश मंत्री, सुषमा स्वराज, पाकिस्तान, संसद, ट्वीट, इस्लामाबाद, लोकसभा, राज्यसभा, Sushma Swaraj, Parliament, Pakistan, Islamabad, Tweet, Loksabha, RajyaSabha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com