
सुषमा स्वराज की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इटली में जान गंवाने वाले भारतीय के शव को स्वदेश लाने का भोरसा दिया है. दीदार सिंह भट्टी नाम के एक व्यक्ति ने ट्वीट करके सुषमा स्वराज से मदद मांगी थी. उसने कहा कि नायक सिंह इटली के लाडिसपोली में काम कर रहा था ताकि वह भारत में अपने परिवार की मदद कर सके. इस मामले में उन्होंने सुषमा स्वराज से मदद मांगते हुए कहा कि नायक सिंह की लाडिसपोली में मृत्यु हो गई और उसका परिवार गरीब है और अंतिम संस्कार के लिए उसका शव यहां लाने का खर्च नहीं उठा सकता. परिवार को उसका शव वापस लाने में मदद की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: दो दिवसीय दौरे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मंगोलिया पहुंचीं
सुषमा स्वराज ने ट्वीट का जवाब देते हुए इटली स्थित भारतीय मिशन से नायक सिंह का शव वापस लाने में मदद करने के लिए कहा. सुषमा ने इसके साथ ही किर्गिस्तान में भारतीय राजदूत से उस भारतीय महिला की मदद करने के लिए कहा जो अपना पासपोर्ट फटने के बाद किर्गिस्तान हवाई अड्डे पर फंस गई है. वहीं फिलिपीन में अध्ययन कर रहे एक भारतीय ने यह दावा करते हुए सुषमा से मदद मांगी कि लास पिनास स्थित यूनिवर्सिटी आफ पर्पेचुअल हेल्प सिस्टम डीएएलटीए में छात्र कुछ मुद्दों का सामना कर रहे हैं. सुषमा ने भारतीय से मदद के लिए दूतावास से सम्पर्क करने के लिए कहा. (इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें: दो दिवसीय दौरे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मंगोलिया पहुंचीं
सुषमा स्वराज ने ट्वीट का जवाब देते हुए इटली स्थित भारतीय मिशन से नायक सिंह का शव वापस लाने में मदद करने के लिए कहा. सुषमा ने इसके साथ ही किर्गिस्तान में भारतीय राजदूत से उस भारतीय महिला की मदद करने के लिए कहा जो अपना पासपोर्ट फटने के बाद किर्गिस्तान हवाई अड्डे पर फंस गई है. वहीं फिलिपीन में अध्ययन कर रहे एक भारतीय ने यह दावा करते हुए सुषमा से मदद मांगी कि लास पिनास स्थित यूनिवर्सिटी आफ पर्पेचुअल हेल्प सिस्टम डीएएलटीए में छात्र कुछ मुद्दों का सामना कर रहे हैं. सुषमा ने भारतीय से मदद के लिए दूतावास से सम्पर्क करने के लिए कहा. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं