गीता की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली/कराची:
पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त टीसीए राघवन ने बोल और सुन पाने में अक्षम भारतीय लड़की 'गीता' से कराची में मुलाक़ात की है।
इसकी जानकारी खुद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राघवन के गीता से मिलने के बाद ट्वीट कर दी है। सुषमा ने लिखा है, 'हम गीता को वापिस भारत लेकर आएंगे, इसे करने लिए कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी जो हम करेंगे।'
सुषमा के अनुसार, 'हमारे उच्चायुक्त को यकीन है कि गीता भारतीय हैं।'
23 साल की गीता पिछले 12 सालों से कराची के इधी फाउंडेशन में रही है। गीता साल 2003 में ग़लती से सीमापार चली गई थी, जिसके बाद पाकिस्तानी रेंजर उसे लाहौर स्थित एक समाजसेवी संस्था में पहुंचा गए थे।
गीता की कहानी ने उस वक्त़ दोबारा सुर्खियों में आयी जब वो सलमान ख़ान की हालिया रिलीज़ फिल्म बजरंगी भाईजान से मिलती जुलती पायी गई। फिल्म की कहानी एक छोटी लड़की की है, जो ग़लती से भारतीय सीमा में आ जाती है और सलमान ख़ान उसे वापिस उसके घर पहुंचाते हैं।
सलमान ख़ान ने गीता की भी हर संभव मदद करने की बात कही है।
सुषमा स्वराज ने सोमवार को कहा था कि उन्होंने भारतीय उच्चायुक्त से इस मामले को देखने की बात कही थी।
गीता से मिलने के बाद श्री राघवन ने कहा, 'दोनों देशों के बीच संबंधों में उतार-चढ़ाव आने के बाद भी हमें मानवीय ज़िम्मेदारियों को उठाने की ज़रुरत है, हमें किसी भी हालत में गीता को ये विश्वास दिलाना होगा कि भारत में भी उसकी चिंता करने वाले लोग मौजूद हैं और उसे घर पहुंचाने की पूरी कोशिश की जा रही है।'
दो दिन पहले पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी ने ट्वीट कर कहा था कि, गीता या गुड्डी झारखंड या तेलंगाना की रहने वाली हो सकती है। गीता को 193 नंबर याद है और ये कि उसके सात भाई और चार बहनें हैं।
गीता धार्मिक तौर पर हिंदू है और इधी फाउंडेशन के अपने कमरे में उसने हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर लगा रखी है जिनकी वो पूजा करती है। वे शाकाहारी है और रमज़ान के दौरान रोज़े भी रखती है।
इसकी जानकारी खुद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राघवन के गीता से मिलने के बाद ट्वीट कर दी है। सुषमा ने लिखा है, 'हम गीता को वापिस भारत लेकर आएंगे, इसे करने लिए कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी जो हम करेंगे।'
सुषमा के अनुसार, 'हमारे उच्चायुक्त को यकीन है कि गीता भारतीय हैं।'
We will bring Geeta back to India.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 4, 2015
23 साल की गीता पिछले 12 सालों से कराची के इधी फाउंडेशन में रही है। गीता साल 2003 में ग़लती से सीमापार चली गई थी, जिसके बाद पाकिस्तानी रेंजर उसे लाहौर स्थित एक समाजसेवी संस्था में पहुंचा गए थे।
गीता की कहानी ने उस वक्त़ दोबारा सुर्खियों में आयी जब वो सलमान ख़ान की हालिया रिलीज़ फिल्म बजरंगी भाईजान से मिलती जुलती पायी गई। फिल्म की कहानी एक छोटी लड़की की है, जो ग़लती से भारतीय सीमा में आ जाती है और सलमान ख़ान उसे वापिस उसके घर पहुंचाते हैं।
सलमान ख़ान ने गीता की भी हर संभव मदद करने की बात कही है।
सुषमा स्वराज ने सोमवार को कहा था कि उन्होंने भारतीय उच्चायुक्त से इस मामले को देखने की बात कही थी।
Our High Commissioner believes that Geeta is an Indian.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 4, 2015
गीता से मिलने के बाद श्री राघवन ने कहा, 'दोनों देशों के बीच संबंधों में उतार-चढ़ाव आने के बाद भी हमें मानवीय ज़िम्मेदारियों को उठाने की ज़रुरत है, हमें किसी भी हालत में गीता को ये विश्वास दिलाना होगा कि भारत में भी उसकी चिंता करने वाले लोग मौजूद हैं और उसे घर पहुंचाने की पूरी कोशिश की जा रही है।'
दो दिन पहले पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी ने ट्वीट कर कहा था कि, गीता या गुड्डी झारखंड या तेलंगाना की रहने वाली हो सकती है। गीता को 193 नंबर याद है और ये कि उसके सात भाई और चार बहनें हैं।
गीता धार्मिक तौर पर हिंदू है और इधी फाउंडेशन के अपने कमरे में उसने हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर लगा रखी है जिनकी वो पूजा करती है। वे शाकाहारी है और रमज़ान के दौरान रोज़े भी रखती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सुषमा स्वराज, गीता, पाकिस्तान, बजरंगी भाईजान, हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार, Sushma Swaraj, Geeta, Pakistan, Bajrangi Bhaijaan, Hindi News