मिलिटरी ऑपरेशन्स के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह
नई दिल्ली:
जम्मू एवं कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा लगातार किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद गुरुवार को रक्षा तथा विदेश मंत्रालयों ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया, जिसमें मिलिटरी ऑपरेशन्स के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने बताया कि बुधवार रात को भारतीय सैन्य बलों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर मौजूद आतंकी गुटों के ठिकानों पर सर्जिकल हमला किया. उन्होंने बताया कि प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पाकिस्तान को इस सर्जिकल हमले की जानकारी पहले ही दे दी गई थी.
उनकी संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग की मुख्य बातें निम्न हैं...
उनकी संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग की मुख्य बातें निम्न हैं...
- इस साल सेना ने घुसपैठ की लगभग 20 कोशिशें नाकाम की हैं.
- नियंत्रण रेखा के पार से आतंकवादियों की घुसपैठ गंभीर चिंता का विषय रही है.
- हमने पाकिस्तानी मार्का लगे जीपीएस समेत कई वस्तुएं बरामद की हैं.
- पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकवादियों ने कबूल किया है कि उनकी ट्रेनिंग पाकिस्तान या पाकिस्तान के कब्ज़े वाले क्षेत्र में हुई.
- इस मुद्दे को नियमित रूप से सर्वोच्च राजनयिक और सैन्य स्तरों पर उठाया जाता रहा है.
- हमने प्रस्ताव दिया था कि मारे गए आतंकवादियों की अंगुलियों के निशान और डीएनए सैंपल भी उपलब्ध कराए जा सकते हैं.
- अपनी धरती का आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल नहीं होने देने की पाकिस्तान द्वारा जताई गई प्रतिबद्धता के बावजूद आतंकी गतिविधियों में कोई कमी नहीं आई है.
- कल (बुधवार को) हमें विशेष और विश्वसनीय जानकारी मिली कि आतंकवादियों की कुछ टीमें नियंत्रण रेखा पर मौजूद लॉन्च पैडों पर भारत में घुसपैठ के इरादे से पहुंच गई हैं.
- इसी जानकारी के आधार पर भारतीय सेना ने कल रात (बुधवार रात) इन लॉन्च पैडों पर सर्जिकल हमला किया.
- आतंकवादियों तथा उनका साथ दे रहे लोगों को भारी नुकसान हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतीय सेना, पाकिस्तान से घुसपैठ, नियंत्रण रेखा, आतंकियों पर सर्जिकल हमला, पाकिस्तानी इलाका, एलओसी, Indian Army, Infiltration From Pakistan, Line Of Control, Surgical Strike On Terrorists, LoC, सर्जिकल हमला, Surgical Strike