
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक सुनील जोशी हत्याकांड में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की विशेष अदालत में मंगलवार को आरोप-पत्र दाखिल कर दिया। इस हत्याकांड में एनआईए ने प्रज्ञा ठाकुर सहित आठ व्यक्तियों को आरोपी बनाया है।
संघ प्रचारक जोशी की 27 दिसम्बर, 2007 को देवास में हत्या कर दी गई थी। इस मामले की जांच एनआईए के पास आने के बाद कई बड़े खुलासे हुए और प्रज्ञा ठाकुर सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। एनआईए ने अपनी जांच के बाद न्यायाधीश विजय कुमार पांडे की अदालत में आरोप-पत्र पेश किया है, जिसमें प्रज्ञा ठाकुर सहित आठ को आरोपी बनाया गया है।
एक अंग्रेजी अखबार द्वारा किए गए खुलासे के अनुसार एनआईए ने अपनी जांच में पाया है कि जोशी की हत्या की मुख्य वजह उसका प्रज्ञा के प्रति यौन आकर्षण था। इसके अलावा प्रज्ञा को इस बात की भी आशंका थी कि कहीं जोशी उसकी बम विस्फोटों की योजनाओं को सार्वजनिक न कर दें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं