विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2016

आखिर कैसे हुई सुनंदा पुष्‍कर की मौत? जानने के लिए अमेरिका में FBI से मिला विशेष जांच दल

आखिर कैसे हुई सुनंदा पुष्‍कर की मौत? जानने के लिए अमेरिका में FBI से मिला विशेष जांच दल
सुनंदा पुष्कर साल 2014 में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पायी गई थी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले की जांच रही पुलिस टीम ने एफबीआई से उनकी मौत की असल वजह पूछी है. फिलहाल अमेरिका गए विशेष जांच दल (SIT) ने वहां एफबीआई अधिकारियों से मुलाकात की.

इससे पहले पिछले साल एफबीआई की रिपोर्ट में जहर के तौर पर किसी रेडियो एक्टिव पदार्थ के इस्तेमाल की आशंका खारिज कर दी थी.

साल 2014 में 51 वर्षीय सुनंदा पुष्कर दिल्ली स्थित एक होटल के अपने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पायी गई थी. शुरुआत में इसे आत्महत्या का मामला माना गया, लेकिन पिछले साल दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि पुष्कर को जहर दिया गया था और इस संबंध में उसने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था.

दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डॉक्टरों के पैनल ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि जहर की पहचान भारतीय प्रयोगशालाओं में नहीं की सकती, जिसके बाद फरवरी 2015 में उनके विसरा सैंपल वाशिंगटन स्थित एफबीआई लैब भेजे गए थे.

इस मामले में पुलिस ने किसी को संदिग्ध तो नहीं बताया है, लेकिन उसने सुनंदा के पति थरूर से कई बार पूछताछ की है. पुलिस उनके घरेलू सहायक सहित छह लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट भी कर चुकी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुनंदा पुष्कर, सुनंदा की मौत, एफबीआई, एसआईटी, विशेष जांच दल, शशि थरूर, Sunanda Pushkar, Sunanda Death, SIT, FBI, Shashi Tharoor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com