
सुनंदा पुष्कर साल 2014 में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पायी गई थी (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद शशि थरूर की पत्नी थी सुनंदा पुष्कर
साल 2014 में वह एक होटल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पायी गई
पुलिस का कहना है कि उनकी मौत जहर से हुई, विसरा सैंपल FBI लैब भेजा गया
इससे पहले पिछले साल एफबीआई की रिपोर्ट में जहर के तौर पर किसी रेडियो एक्टिव पदार्थ के इस्तेमाल की आशंका खारिज कर दी थी.
साल 2014 में 51 वर्षीय सुनंदा पुष्कर दिल्ली स्थित एक होटल के अपने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पायी गई थी. शुरुआत में इसे आत्महत्या का मामला माना गया, लेकिन पिछले साल दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि पुष्कर को जहर दिया गया था और इस संबंध में उसने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था.
दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डॉक्टरों के पैनल ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि जहर की पहचान भारतीय प्रयोगशालाओं में नहीं की सकती, जिसके बाद फरवरी 2015 में उनके विसरा सैंपल वाशिंगटन स्थित एफबीआई लैब भेजे गए थे.
इस मामले में पुलिस ने किसी को संदिग्ध तो नहीं बताया है, लेकिन उसने सुनंदा के पति थरूर से कई बार पूछताछ की है. पुलिस उनके घरेलू सहायक सहित छह लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट भी कर चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सुनंदा पुष्कर, सुनंदा की मौत, एफबीआई, एसआईटी, विशेष जांच दल, शशि थरूर, Sunanda Pushkar, Sunanda Death, SIT, FBI, Shashi Tharoor