कलवरी पनडुब्बी (फाइल फोटो)
मुंबई:
भारतीय नौसेना की ताकत और भी बढ़ने वाली है क्योंकि देश में निर्मित स्कॉर्पीन श्रेणी की पहली पनडुब्बी आईएनएस कलवरी को भारतीय नौसेना के बेड़े में गुरुवार को शामिल कर लिया जाएगा. भारतीय नौसेना में आईएनएस कलवरी को पीएम मोदी की मौजूदगी में शामिल किया जाएगा. इस पनडुब्बी का नाम पहली फॉक्सटॉर्ट श्रेणी की पनडुब्बी के नाम पर रखा गया है.
आईएनएस कलवरी को नौसेना में ऐसे समय में शामिल किया जा रहा है, जब कुछ दिनों पूर्व नौसेना ने अपनी स्वर्ण जयंती मनाई थी. इतना ही नहीं, पोत निर्माता 'मझगांव डॉक लिमिटेड' द्वारा भारतीय नौसेना को सौंपी गयी स्कोर्पीन श्रेणी की छह पनडुब्बियों में से एक है कलवरी.
यह भी पढ़ें - भारतीय नौसेना होगी और मजबूत, इसी महीने नेवी के बेड़े में शामिल होगी कलवरी पनडुब्बी
इस पनडुब्बी से पानी के अंदर और इसकी सतह दोनों जगहों पर लड़ाई को अंजाम दिया जा सकता है. दूसरी स्कार्पीन पनडुब्बी आईएनएस खंडेरी वर्तमान में परीक्षण प्रक्रिया से गुजर रही है और जल्द ही इसे नौसेना में शामिल किए जाने की संभावना है.
VIDEO: नौसेना में शामिल हुआ आईएनएस किलटान (इनपुट एजेंसियां )
आईएनएस कलवरी को नौसेना में ऐसे समय में शामिल किया जा रहा है, जब कुछ दिनों पूर्व नौसेना ने अपनी स्वर्ण जयंती मनाई थी. इतना ही नहीं, पोत निर्माता 'मझगांव डॉक लिमिटेड' द्वारा भारतीय नौसेना को सौंपी गयी स्कोर्पीन श्रेणी की छह पनडुब्बियों में से एक है कलवरी.
यह भी पढ़ें - भारतीय नौसेना होगी और मजबूत, इसी महीने नेवी के बेड़े में शामिल होगी कलवरी पनडुब्बी
इस पनडुब्बी से पानी के अंदर और इसकी सतह दोनों जगहों पर लड़ाई को अंजाम दिया जा सकता है. दूसरी स्कार्पीन पनडुब्बी आईएनएस खंडेरी वर्तमान में परीक्षण प्रक्रिया से गुजर रही है और जल्द ही इसे नौसेना में शामिल किए जाने की संभावना है.
VIDEO: नौसेना में शामिल हुआ आईएनएस किलटान (इनपुट एजेंसियां )
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं