किशोर गुलाम हुसैन
गुजरात के जामनगर के एक जुवेनाइल होम में पाकिस्तान के रहने वाले किशोर गुलाम हुसैन को किसी 'बजरंगी भाईजान' का इंतज़ार है जो उसे पाकिस्तान में उसके घर पहुंचाए। पिछले साल मार्च में गुलाम और उसके मछुआरे पिता को भारतीय सीमा में घुसने पर गिरफ़्तार कर लिया गया था।
गुलाम के पिता किए गए रिहा लेकिन...
गुलाम के पिता को जामनगर की जेल में रखा गया था जबकि 16 साल के ग़ुलाम को जुवेनाइल होम में रखा गया। इस साल ईद के समय भारत-पाक के आपसी समझौते के तहत गुलाम के पिता को रिहा कर दिया गया और वह वापस अपने देश लौट गए।
रिहा नहीं हो सका गुलाम...
पिता की रिहाई के बाद क्लीयरेंस के लिए ग़ुलाम का नाम भी पाक सरकार को भेजा गया था लेकिन किसी तकनीकी वजह से क्लीयरेंस नहीं मिल पाया। गुलाम अब भी जुवेनाइल होम में है। डरा-सहमा ग़ुलाम हर वक़्त इस इंतज़ार में रहता है कि कब वह अपने घर लौटेगा। जुवेनाइल होम के अधिकारियों का कहना है कि इस बारे में उन्होंने सरकार को चिट्ठी लिख दी है और अब जवाब का इंतजार है।
गुलाम के पिता किए गए रिहा लेकिन...
गुलाम के पिता को जामनगर की जेल में रखा गया था जबकि 16 साल के ग़ुलाम को जुवेनाइल होम में रखा गया। इस साल ईद के समय भारत-पाक के आपसी समझौते के तहत गुलाम के पिता को रिहा कर दिया गया और वह वापस अपने देश लौट गए।
रिहा नहीं हो सका गुलाम...
पिता की रिहाई के बाद क्लीयरेंस के लिए ग़ुलाम का नाम भी पाक सरकार को भेजा गया था लेकिन किसी तकनीकी वजह से क्लीयरेंस नहीं मिल पाया। गुलाम अब भी जुवेनाइल होम में है। डरा-सहमा ग़ुलाम हर वक़्त इस इंतज़ार में रहता है कि कब वह अपने घर लौटेगा। जुवेनाइल होम के अधिकारियों का कहना है कि इस बारे में उन्होंने सरकार को चिट्ठी लिख दी है और अब जवाब का इंतजार है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं