आगरा:
आगरा में सेना की भर्ती के दौरान मची भगदड़ में एक शख्स की मौत हो गई है और दो लोग घायल हो गए हैं। आगरा कैंट के सदर बाजार इलाके में यह भर्ती हो रही थी, तभी ज्यादा भीड़ की वजह से वहां भगदड़ मच गई, जिस वजह से अलीगढ़ के एक युवक की मौत हो गई। भर्ती का कार्यक्रम कुल पांच दिनों तक का था और आज भर्ती का तीसरा दिन था।
बताया जाता है कि स्टेडियम में अभ्यर्थियों की भारी संख्या के कारण बैरीकेड पर दबाव बना, जिस कारण वह टूट गया और भगदड़ मच गई। मरने वाले युवक के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है। घायलों का सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है। सेना ने अभी तक घटना के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है।
बताया जाता है कि स्टेडियम में अभ्यर्थियों की भारी संख्या के कारण बैरीकेड पर दबाव बना, जिस कारण वह टूट गया और भगदड़ मच गई। मरने वाले युवक के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है। घायलों का सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है। सेना ने अभी तक घटना के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं