विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2013

श्रीलंका के राष्ट्रपति बोधगया पहुंचे, नीतीश ने की अगवानी

श्रीलंका के राष्ट्रपति बोधगया पहुंचे, नीतीश ने की अगवानी
गया: भगवान बुद्ध की नगरी और बिहार के अंतरराष्ट्रीय पर्यटनस्थल बोधगया में एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत गया के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ आज गर्मजोशी से स्वागत किया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति राजपक्षे अपनी पत्नी सिरांथी राजपक्षे के साथ विशेष विमान से गया स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उनका स्वागत किया। हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

गया हवाई अड्डे से राष्ट्रपति महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना करने चले गए। वह 70 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली से गया पहुंचे हैं।

सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति बोधिवृक्ष के नीचे कुछ देर के लिए ध्यान और साधना भी करेंगे जहां भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था। इसके अलावा राजपक्षे का महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया और श्रीलंका के बौद्ध विहार का दौरा करने का कार्यक्रम है। दोपहर बाद मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति के सम्मान में होटल रायल रेसीडेंसी में एक भोज का आयोजन किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नीतीश कुमार, महिन्दा राजपक्षे, बोधगया में राजपक्षे, Nitish Kumar, Mahinda Rajapaksa, Rajapaksa In Bodh Gaya