विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2021

दक्षिण-पश्चिम मानसून का जुलाई के लिए पूर्वानुमान, जानिए इस महीने कितनी होगी बारिश

समूचे देश में जुलाई 2021 के लिए मासिक वर्षा सामान्य (दीर्घावधि औसत/LPA का 94 से 106 प्रतिशत) होने की संभावना है.

दक्षिण-पश्चिम मानसून का जुलाई के लिए पूर्वानुमान, जानिए इस महीने कितनी होगी बारिश
जुलाई में बारिश सामान्य होने की संभावना है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

समूचे देश में जुलाई 2021 के लिए मासिक वर्षा सामान्य (दीर्घावधि औसत/LPA का 94 से 106 प्रतिशत) होने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, नवीनतम वैश्विक मॉडल पूर्वानुमानों से संकेत मिलता है कि भूमध्यरेखीय प्रशांत महासागर में प्रचलित तटस्थ एनसो (ENSO) स्थितियां जारी रहने की संभावना है और जुलाई से सितंबर अवधि के दौरान हिंद महासागर में नकारात्मक/नेगेटिव IOD स्थितियों के विकास की संभावना बढ़ गई है.

जैसा कि प्रशांत और हिंद महासागरों पर समुद्र की सतह के तापमान (SST) की स्थिति को भारतीय मानसून पर मजबूत प्रभाव के लिए जाना जाता है, IMD इन महासागरीय घाटियों पर समुद्र की सतह की स्थिति के विकास की सावधानीपूर्वक निगरानी कर रहा है.

Delhi Weather : लू और गर्मी से तप रही दिल्ली, लेकिन अभी राहत मिलने के आसार नहीं

IMD मौसम की दूसरी छमाही (अगस्त + सितंबर, 2021) के दौरान और जुलाई के अंत या अगस्त 2021 की शुरुआत के दौरान अगस्त महीने के लिए बारिश का पूर्वानुमान जारी करेगा.

VIDEO: पहली बारिश में बनारस हुआ पानी-पानी, सारे दावे धुल गए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: