New Delhi:
सोनिया गांधी ने अण्णा हजारे के खत का जवाब दे दिया है। सोनिया ने अण्णा को लिखे जवाब में कहा कि सार्वजनिक जीवन में वह ईमानदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। साथ ही उन्होंने स्पष्ट कहा कि इसके लिए उनकी प्रतिबद्धता पर शक न किया जाए। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व अण्णा हजारे ने लोकपाल विधेयक के लिए गठित समिति के सदस्यों पर उठ रहे सवालों के मद्देनजर सोनिया गांधी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि वह भ्रष्टचार के खिलाफ जारी इस लड़ाई में अपनी स्थिति स्पष्ट करें। साथ ही उन्होंने प्रश्न किया था कि क्या दिग्विजय सिंह की बयानबाजी उनकी (सोनिया गांधी) के शय पर हो रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं