विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2016

विपक्षी पार्टियों से मिले हैं हमारे कुछ अधिकारी : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

विपक्षी पार्टियों से मिले हैं हमारे कुछ अधिकारी : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य की नौकरशाही को असहज करने वाला बयान देते हुए मंगलवार को कहा कि सूबे के कुछ अधिकारी दूसरी पार्टियों से मिले हैं और वे सरकार की योजनाओं में बाधा पैदा कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने क्रेडाई और पीएचडी चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित ‘इंफ्रास्ट्रक्चर मीट’ को सम्बोधित करते हुए कहा ‘‘जहां तक डायल 100 का सवाल है, हम तो इसे लाना चाहते हैं. हमें अच्छे अधिकारी भी मिले हैं और कुछ खराब भी मिले, लेकिन मैं जानता हूं हमारे कुछ अधिकारी दूसरी पार्टियों से मिले हैं. वे नहीं चाहते कि 100 नम्बर आए.’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर 100 नम्बर आ गया तो पुलिस 10 मिनट में मौके पर पहुंच जाएगी, और यह व्यवस्था देश के सामने उदाहरण बनेगी. उसमें भी वे अधिकारी अड़ंगा लगा रहे हैं, हमने उसका भी रास्ता निकाल लिया है. क्योंकि हमारे पास बहुत शानदार मुख्य सचिव हैं. वह भी देखेंगे कि 100 नम्बर की फाइल कौन लोग रोके हुए हैं. अगर मुख्यमंत्री उनके सामने खड़े हो जाएंगे तो वह कोई भी फाइल क्लीयर कर देंगे.’’

कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरने वाली भाजपा पर हमला करते हुए अखिलेश ने कहा ‘‘वह (भाजपा) कानून-व्यवस्था पर बहस करना चाहते हैं. पहले अपने राज्यों को देखें. सीमा पर आप कितना कमजोर दिख रहे हैं. मैं मिलिट्री स्कूल में पढ़ा हूं. मेरे साथ पढ़ने वाले लोग सेना में सीमाओं पर हैं. सीमाओं पर क्या हाल है यह देश जानता है.’’

उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा, ‘‘आपने अखबारों में एक आरोप बहुत पढ़ा होगा कि उत्तर प्रदेश में पांच-साढ़े पांच मुख्यमंत्री हैं. हम कहते हैं कि भाजपा वालों आप अपना एक ही मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार ढूंढ लाओ. फिर मैदान में तय होगा कि कौन आगे है और कौन पीछे, यह प्रदेश की जनता तय करेगी.’’

अखिलेश ने कहा, ‘‘हम तो नये मुख्यमंत्री हैं. हमने तो अंडर ट्रेनिंग रहकर इतना काम कर दिया है. आने वाले समय में मौका मिलेगा तो साचिये और कितना काम करेंगे. हम और पारदर्शिता से काम करेंगे. तब हम पर कोई उंगली भी नहीं उठा सकेगा. हम काम के आधार पर जनता के बीच जाना चाहते हैं, लेकिन दूसरी पार्टियां चीजों को दूसरी दिशा में ले जाना चाहती हैं.’’

उन्होंने भाजपा पर हमले जारी रखते हुए कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और भाजपा यात्राएं निकाल रही है. सबने 15 अगस्त को झंडा फहराया था. भाजपा के लोग जाने कब तक झंडा फहराएंगे. हम इसके खिलाफ नहीं हैं, लेकिन ये लोग देश को किस तरफ ले जाना चाहते हैं. अच्छे दिन की कोई परिभाषा हो तो बताएं. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस ने कहा कि हम ऊंची जाति के व्यक्ति को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाएंगे. बताइये वे किस तरफ देश को ले जाना चाहते हैं.’’

मीडिया पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर और मथुरा की घटना को उछालता है लेकिन आसपास के प्रदेशों खासकर दिल्ली और हरियाणा में क्या हो रहा है, उस पर ध्यान नहीं देता. दिल्ली में एक ही महिला के साथ दो बार घटना हुई, उसका किसी ने संज्ञान नहीं लिया. मीडिया का ध्यान सिर्फ उत्तर प्रदेश पर है. अखिलेश ने मीडिया पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘हमें नहीं पता कि उनकी (मीडिया) आमदनी कहां से होती है, लेकिन उनको निष्पक्षता के साथ सारी चीजें देखनी चाहिये.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अखिलेश यादव, यूपी के सीएम, अधिकारियों पर कटाक्ष, समाजवादी पार्टी, यूपी विधानसभा चुनाव, बीजेपी, Akhilesh Yadav, UP Chief Minister, Akhilesh Slams Officers, Samajwadi Party, UP Assembly Polls 2017, BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com