सियाचिन का फाइल फोटो।
नई दिल्ली:
लद्दाख के सियाचिन के तुर्तक इलाके में शुक्रवार को सुबह आठ बजे आए बर्फ के तूफान की चपेट में सेना का एक पेट्रोलिंग दल आ गया। इस दल के दो जवान बर्फ में दब गए। आनन-फानन में बचाव अभियान चलाया गया। एक जवान को तो बचा लिया गया है लेकिन दूसरा जवान अब तक लापता है।
सेना ने जिस जवान की जान बचा ली उसकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। उसे सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेना लापता जवान को खोजने की कोशिश कर रही है।
सेना के जवानों की जान ले रहे तूफान
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के लद्दाख इलाके के सियाचिन में तीन फरवरी को आए बर्फ के तूफान की चपेट में दस जवान आ गए थे। इसमें एक जवान हनुमंथप्पा को बड़ी मुश्किल से 8 फरवरी को जिंदा निकाला लिया गया था लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। चार जनवरी को भी सियाचिन में ही बर्फीले तूफान की चपेट में आने पर लद्दाख स्काउट के चार जवानों की जान चली गई थी।
सेना ने जिस जवान की जान बचा ली उसकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। उसे सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेना लापता जवान को खोजने की कोशिश कर रही है।
सेना के जवानों की जान ले रहे तूफान
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के लद्दाख इलाके के सियाचिन में तीन फरवरी को आए बर्फ के तूफान की चपेट में दस जवान आ गए थे। इसमें एक जवान हनुमंथप्पा को बड़ी मुश्किल से 8 फरवरी को जिंदा निकाला लिया गया था लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। चार जनवरी को भी सियाचिन में ही बर्फीले तूफान की चपेट में आने पर लद्दाख स्काउट के चार जवानों की जान चली गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लद्दाख, सियाचिन, तुर्तक, सियाचिन में बर्फ का तूफान, दो जवान बर्फ में दबे, एक को बचाया, एक जवान लापता, Laddakh Region, Siachen, Turtuk, Snowstorm, Army Soldier Missing