विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2020

कश्मीर में बर्फबारी का असर: दिल्ली में बढ़ी ठंड, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना

कश्मीर में हुए बर्फबारी के कारण राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

कश्मीर में बर्फबारी का असर: दिल्ली में बढ़ी ठंड, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना
कश्मीर में बर्फबारी के बाद ठंड में बढ़ोतरी
नई दिल्ली:

कश्मीर में हुए बर्फबारी के कारण राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दिल्ली, पंजाब,राजस्थान, हरियाणा जैसे राज्यों में तापमान में गिरावट देखने को मिली है. हालांकि मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि मंगलवार के बाद पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी में कमी आएगी जिस कारण राजधानी दिल्ली और अन्य क्षेत्रों में मौसम में परिवर्तन की संभावना है. पहाड़ों में हुई बर्फबारी का असर उत्तर प्रदेश पर भी पड़ा है. यहां भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश व ओले गिरे है. जिस कारण गलन बढ़ी है. मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना व्यक्त की है.

मौसम का रेलसेवा पर असर, दिल्ली आने वाली 23 ट्रेनें चल रही हैं लेट

मंगलवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, आज मौसम विभाग के करवट लेने के आसार है. ऐसे में लखनऊ समेत कई हिस्सों में बूंदाबांदी हो सकती है. बादलों की आवाजाही बरकार रहेगी. लेकिन बुधवार को पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पाकिस्तान-जम्मू कश्मीर के पास बने विक्षोभ के चलते मौसम में यह बदलाव जारी है.

मंगलवार को कानपुर का न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस, बनारस का 9.6 डिग्री, बहराइच का 9.8 डिग्री, प्रयाग का 11.6 डिग्री और गोरखपुर का 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.सोमवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

VIDEO: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड ने हीटर की मांग बढ़ाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: