शहर के बाहरी इलाके के पुलिस थाने में घुसे एक सांप ने पिछले दो दिनों से पुलिस वालों की नींद उड़ा रखी है। पुलिस ने पिछले दो दिन से चार सपेंरों को सांप खोजने के काम में लगाया, लेकिन सांप का अब तक कोई अता पता नहीं लगा है।
लसूड़िया पुलिस थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर को यहां थाने में पुलिस वालों को एक बड़ा सांप दिखा। वह मुख्य दरवाजे से होता हुआ स्टोर रूम में फाइलों के पीछे चला गया। उन्होंने बताया कि दो दिन में चार सपेरों को सांप पकड़ने के लिए बुलाया गया, लेकिन वे भी सांप को नहीं ढूंढ सके।
सिंह ने कहा कि अब चिड़ियाघर से गब्बर सिंह नामक एक सपेरे को सांप खोजने के लिए बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि हालांकि थाना परिसर में मंदिर के पास एक बड़ा सांप पिछले 10 साल से रहता है, लेकिन थाने के अंदर सांप पहली बार घुस आया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं