विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2014

समझौता एक्सप्रेस से पाकिस्तान से लौटे छह यात्री 11 पिस्तौलों के साथ गिरफ्तार

अटारी (अमृतसर):

कस्टम अधिकारियों ने पाकिस्तान से आई समझौता एक्सप्रेस ट्रेन से लौटकर आए छह यात्रियों के पास से 11 पिस्तौल और 22 कारतूस बरामद किए गए हैं। इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इन हथियारों को जूसर और दूसरे सामानों में छिपाकर रखा गया था। यात्रियों की सुरक्षा जांच के दौरान सामानों की तलाशी ली गई और हथियार बरामद किए गए। ये सभी यात्री मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं, जहां कुछ महीने पहले ही दंगे हुए थे। वे पाकिस्तान में अपने संबंधियों से मिलकर लौट रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अटारी, मुजफ्फरनगर, ट्रेन से हथियार बरामद, पाकिस्तान, समझौता एक्सप्रेस, Attari, Muzaffarnagar, Pakistan, Samjhauta Express