
कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन पर निराशा जताते हुए शनिवार को कहा कि अब पार्टी में मजबूत नेताओं की पहचान करने का समय आ गया है. सिंघवी ने कहा, ‘‘कांग्रेस दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम से बहुत निराश है. हमें खुद में नया जोश और नई ऊर्जा भरने की आवश्यकता है.''
सलमान खुर्शीद ने उठाया राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने का मुद्दा, कहा- पार्टी का एक बड़ा वर्ग चाहता है कि वह अध्यक्ष बनें
उन्होंने कहा, ‘‘यह दुख की बात है कि दिल्ली के लोग शीला दीक्षित के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्वारा तीन कार्यकालों में किए अच्छे कार्यों को भूल गए हैं, लेकिन यह खुशी की बात है कि उन्होंने बीजेपी की विभाजनकारी एवं ध्रुवीकरण करने वाली मुहिम को खारिज कर दिया है. मैं दिल्ली के लोगों को सलाम करता हूं.''
बता दें कि हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में 2015 के चुनाव की ही तरह कांग्रेस पार्टी का खाता नहीं खुल सका.
देखें Video: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित और शशि थरूर ने पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े किए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं