विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2016

स्मृति ईरानी के सियाचिन दौरे को मंजूरी, सैनिकों के सा‍थ मनाएंगी रक्षा बंधन

स्मृति ईरानी के सियाचिन दौरे को मंजूरी, सैनिकों के सा‍थ मनाएंगी रक्षा बंधन
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्‍मृति ईरानी (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी रक्षाबंधन के मौके सियाचिन बेस कैंप जाएंगी जबकि नरेंद्र मोदी सरकार की अन्य महिला मंत्री उस दिन अन्य स्थानों पर सैनिकों से मिलेंगी. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बताया कि ईरानी 18 अगस्त को सियाचिन बेस कैंप जाएंगी.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, जल संसाधन मंत्री उमा भारती, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी भी सीमावर्ती क्षेत्रों में जाएंगी और वहां सैनिकों के साथ मुलाकात करेंगी. वाणिज्य राज्यमंत्री निर्मला सीतारमण, खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल भी रक्षा बंधन के मौके पर सैनिकों से मिलेंगी.

ईरानी की यह यात्रा 18 अगस्‍त के लिए प्रस्‍तावित थी जिसे आज उनके साथ रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की बैठक के बाद मंजूरी दे दी गई. सेना को ईरानी की यात्रा के लिए जरूरी इंतजाम करने को कहा जाएगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्‍मृति ईरानी, सियाचिन, बीजेपी की एकता यात्रा, सैनिकों के सा‍थ रक्षा बंधन, सियाचिन में स्‍मृति ईरानी, Smriti Irani, Siachen, BJP Unity Drive, Rakhi With Jawans, Smriti Irani Siachen