विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2020

सुशांत सिंह की मौत पर शिवसेना को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए, न कि टुच्चापन : संजय निरुपम

कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने शिवसेना सांसद संजय राउत पर किया जोरदार हमला, कहा- सुशांत के परिवार के बारे में राउत ओछी बातें कर रहे हैं

सुशांत सिंह की मौत पर शिवसेना को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए, न कि टुच्चापन : संजय निरुपम
कांग्रेस नेता संजय निरुपम और शिवसेना नेता संजय राउत (फाइल फोटो).
मुंबई:

कांग्रेस नेता संजय निरूपम (Sanjay Nirupam) ने सोमवार को शिवसेना (Shiv sena) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) पर परोक्ष हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वे दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के परिवार के बारे में ‘‘ओछी बातें कर रहे हैं.'' साथ ही, उन्होंने भगवा पार्टी से संवेदनशीलता दिखाने को भी कहा. निरूपम ने यह भी कहा कि हर परिवार की कुछ कहानी होती है, शिवसेना वालों की भी है. 

उल्लेखनीय है कि राउत ने रविवार को दावा किया था कि सुशांत के अपने पिता के साथ मधुर संबंध नहीं थे. सुशांत को अपने पिता की दूसरी शादी स्वीकार्य नहीं थी. राउत ने यह टिप्पणी शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना' में अपने साप्ताहिक स्तंभ ‘‘रोखठोक'' में की थी.

राउत का नाम लिए बगैर निरुपम ने ‘सुशांत डेथ मिस्ट्री' हैशटैग के साथ ट्वीट किया, ‘‘शिवसेना के सांसद, सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के बारे में ओछी बातें कर रहे हैं. हर परिवार की अपनी कहानी होती है. शिवसेना वालों की भी बहुत हैं. लेकिन सुशांत की मृत्यु एक संवेदनशील विषय है. शिवसेना को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए, न कि टुच्चापन.''

सुशांत सिंह राजपूत पर संजय राउत ने किया सवाल, बोले- उनके अपने पिता से अच्छे संबंध नहीं थे...

बॉलीवुड एक्टर सुशांत (34) का शव 14 जून को बांद्र स्थित उनके आवास में फंदे से लटका हुआ मिला था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: