विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2017

माफिया और गुंडों की तरह व्यवहार कर रही हैं एयरलाइन कंपनियां : शिवसेना

माफिया और गुंडों की तरह व्यवहार कर रही हैं एयरलाइन कंपनियां : शिवसेना
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, एयरलाइन कंपनियों का रवैया माफिया और गुंडे की तरह है...
नई दिल्ली: शिवसेना ने गुरुवार को कहा है कि एयरलाइन कंपनियां गुंडों की तरह व्यवहार कर रही हैं, और वे आतंकवादियों को तो विमान में सवार होने दे रही हैं, लेकिन आम लोगों पर प्रतिबंध थोप रही हैं. शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड़ पर एयरलाइन कंपनियों ने प्रतिबंध लगा रखा है.

शिवसेना के सांसदों ने यात्रा प्रतिबंध के मुद्दे पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के साथ होने वाली बैठक से पहले बताया कि अभी तक इस देश में तानाशाही नहीं आई है. सांसदों का कहना था कि एयर इंडिया को सांसद से पहले माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि अभद्र व्यवहार पहले उन्होंने शुरू किया था.

पार्टी नेता संजय राउत ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, "(रवींद्र) गायकवाड़ ने क्या किया है...? एयरलाइन कंपनियों का रवैया माफिया और गुंडे की तरह है... आपकी कंपनियों में, आपकी कुर्सी के नीचे क्या हो रहा है, आपको उसे देखना चाहिए... मैं अभी बहुत कुछ नहीं कहूंगा, क्योंकि मैं लोकसभा अध्यक्ष से मिलने जा रहा हूं..." उन्होंने कहा, "सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है... सांसद ने भी एफआईआर दर्ज कराई है... जांच जारी है..."

जब उनसे पूछा गया कि सांसद पर उड़ान प्रतिबंध होना चाहिए, तो उनका कहना था, "उन पर उड़ान प्रतिबंध नहीं लगाया जाना चाहिए... क्या वह आतंकवादी हैं...? आतंकवादी, अंडरवर्ल्ड डॉन और भ्रष्ट व्यक्ति एयरलाइन से यात्रा कर सकता है, लेकिन एक सांसद, जो साधारण आदमी है, वह यात्रा नहीं कर सकता..."

उन्होंने कहा, "एफआईआर दर्ज हो चुकी है और अभी तक जांच पूरी नहीं हुई है... किसने क्या किया है, यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा... इस देश में अभी तक तानाशाही की शुरुआत नहीं हुई है... अगर वह किसी और के दबाव में ऐसा कर रहे है, तो यह ज्यादा दिन तक नहीं चल पाएगा..."

एयर इंडिया ने हाल ही में गायकवाड़ पर उसके एक कर्मचारी को कथित तौर पर चप्पल से मारने के कारण प्रतिबंध लगाया है. राउत ने कहा कि बैठक के दौरान शिवसेना के सांसद अध्यक्ष को यह बताएंगे कि इस देश में अभी भी लोकतंत्र है और अगर यह तानाशाही जारी रही तो एक दिन ऐसा आएगा, जब ये एयरलाइन प्रधानमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष को भी ले जाने से इंकार कर देंगे.

जब संजय राउत से पूछा गया कि क्या गायकवाड़ को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए, तो उनका जवाब था, "क्या एयर इंडिया माफी मांगेगी...? उन्हें पहले यह शुरू करने दें... किसने पहले अभद्र व्यवहार करना शुरू किया... एयरलान कंपनी ने किया..." शिवसेना के सांसद श्रीरंग बारने ने कहा कि दोनों तरफ के बयानों को इस मामले में सुना जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि गायकवाड़ ने जो गलती की, वह उसका समर्थन नहीं करते, लेकिन सांसद होने के नाते उनके भी कुछ अधिकार हैं.

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
आज की सुर्खियां : इन टॉप 5 प्रमुख खबरों पर रहेंगी पूरे देश की नज़रें
माफिया और गुंडों की तरह व्यवहार कर रही हैं एयरलाइन कंपनियां : शिवसेना
Exclusive : 'न्याय की देवी' की नई प्रतिमा कैसे 3 महीने में हुई तैयार? मूर्तिकार ने बताया, CJI का कितना रोल
Next Article
Exclusive : 'न्याय की देवी' की नई प्रतिमा कैसे 3 महीने में हुई तैयार? मूर्तिकार ने बताया, CJI का कितना रोल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com