विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2014

शीला दीक्षित के घर पहुंचा बकाया रेंट अदा करने का नोटिस

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

दिल्ली में सत्ता से बाहर हुई शीला दीक्षित के घर अब बकाया रेंट अदा करने का नोटिस पहुंच गया है। दरअसल, दिल्ली सरकार ने अपने सरकारी घर में तय वक्त से अधिक समय तक रहने के लिए शीला दीक्षित को तीन लाख 25 हजार रुपये किराया देने का नोटिस दिया है।

शीला दीक्षित के अलावा पूर्व मंत्री किरण वालिया को पांच लाख 80 हजार, अरविंदर सिंह लवली को साढ़े छह लाख और हारुन युसूफ को दो लाख 90 हज़ार रुपये बतौर किराया जमा कराने का आदेश दिया है।

गौरतलब है कि शीला दीक्षित और किरण वालिया ने तो अपना सरकारी घर खाली कर दिया है, लेकिन युसूफ और लवली ने अभी भी अपना सरकारी घर नहीं बदला है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शीला दीक्षित, बकाया रेंट, शीला को नोटिस, Sheila Dixit, Notice For Pay Rent