
आप नेताओं से मुलाकात करते शत्रुघ्न सिन्हा
नई दिल्ली:
पार्टी नेतृत्व से नाखुश माने जा रहे बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और आप सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि यह 'अच्छा काम' कर रही है। सिन्हा के इस नए बयान ने भी पार्टी को असहज कर दिया है।
केजरीवाल के आवास पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया तथा आप नेता आशुतोष की मौजूदगी में हुई करीब एक घंटे की बैठक को दोनों पक्षों ने कमतर करने का प्रयास किया और कहा कि राजनीति पर चर्चा नहीं हुई।
केजरीवाल ने बाद में संवाददाताओं से कहा, 'हम दिल्ली में एक फिल्म सिटी खोलना चाहते हैं और इसी बारे में बैठक में शत्रुघ्न सिन्हा से चर्चा हुई।'
उधर सिन्हा ने कहा कि चर्चा 'कला एवं संस्कृति' के बारे में हुई। एक वरिष्ठ आप नेता ने कहा, 'नोएडा फिल्म सिटी योजना सफल नहीं रही। इसलिए केजरीवाल ने योजना को पुनर्जीवित करने की संभावना तलाशी। दिल्ली को अक्सर हिमालय पर शूटिंग के लिए आधार माना जाता है। इसलिए इस विकल्प पर भी बात हुई।'
सिन्हा ने कहा कि वह केजरीवाल को मुख्यमंत्री के रूप में 'पसंद करते हैं और 'उनकी सरकार अच्छा काम कर रही है।'
केजरीवाल के आवास पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया तथा आप नेता आशुतोष की मौजूदगी में हुई करीब एक घंटे की बैठक को दोनों पक्षों ने कमतर करने का प्रयास किया और कहा कि राजनीति पर चर्चा नहीं हुई।
केजरीवाल ने बाद में संवाददाताओं से कहा, 'हम दिल्ली में एक फिल्म सिटी खोलना चाहते हैं और इसी बारे में बैठक में शत्रुघ्न सिन्हा से चर्चा हुई।'
उधर सिन्हा ने कहा कि चर्चा 'कला एवं संस्कृति' के बारे में हुई। एक वरिष्ठ आप नेता ने कहा, 'नोएडा फिल्म सिटी योजना सफल नहीं रही। इसलिए केजरीवाल ने योजना को पुनर्जीवित करने की संभावना तलाशी। दिल्ली को अक्सर हिमालय पर शूटिंग के लिए आधार माना जाता है। इसलिए इस विकल्प पर भी बात हुई।'
सिन्हा ने कहा कि वह केजरीवाल को मुख्यमंत्री के रूप में 'पसंद करते हैं और 'उनकी सरकार अच्छा काम कर रही है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शत्रुघ्न सिन्हा, अरविंद केजरीवाल, आप, नीतीश कुमार, बीजेपी, Shatrughan Sinha, Arvind Kejriwal, Shatrughan Meets Kejriwal, AAP, BJP