शशि थरूर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से ‘अनुकंपा के आधार पर’ अर्थशास्त्र विषय की पुन: परीक्षा से सीबीएसई की कक्षा 12 वीं के छात्रों को छूट दिये जाने का आज आग्रह किया.
थरूर ने जावड़ेकर को लिखे एक पत्र में कहा कि कक्षा 12 वीं के छात्र पहले से ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की प्रक्रिया में हैं और काफी तनाव तथा चिंता में हैं, और उन्हें फिर से परीक्षा में बैठने से छूट दी जानी चाहिए.
सीबीएसई पेपर लीक : छात्रों के लिए राहत, दोबारा नहीं होगा 10वीं की गणित का पेपर
एचआरडी मंत्रालय ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि प्रश्न पत्र लीक होने के मद्देनजर सीबीएसई कक्षा 12 वीं के अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा फिर से 25 अप्रैल को कराई जायेगी.
बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद सीबीआई जांच का निर्देश देने से इनकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने सीबाआई के 12वीं के इकॉनोमिक्स के पेपर को दोबारा कराने के फैसले में दखल देने से भी इनकार कर दिया. कोर्ट ने कहा कि ये सीबीएसई को तय करना है, कोर्ट को नहीं. सुप्रीम कोर्ट ने दाखिल सभी याचिकाएं खारिज कर दीं. VIDEO:
CBSE पेपर लीक मामला : सुप्रीम कोर्ट में CBI जांच की अर्जी खारिज
थरूर ने जावड़ेकर को लिखे एक पत्र में कहा कि कक्षा 12 वीं के छात्र पहले से ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की प्रक्रिया में हैं और काफी तनाव तथा चिंता में हैं, और उन्हें फिर से परीक्षा में बैठने से छूट दी जानी चाहिए.
सीबीएसई पेपर लीक : छात्रों के लिए राहत, दोबारा नहीं होगा 10वीं की गणित का पेपर
एचआरडी मंत्रालय ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि प्रश्न पत्र लीक होने के मद्देनजर सीबीएसई कक्षा 12 वीं के अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा फिर से 25 अप्रैल को कराई जायेगी.
बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद सीबीआई जांच का निर्देश देने से इनकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने सीबाआई के 12वीं के इकॉनोमिक्स के पेपर को दोबारा कराने के फैसले में दखल देने से भी इनकार कर दिया. कोर्ट ने कहा कि ये सीबीएसई को तय करना है, कोर्ट को नहीं. सुप्रीम कोर्ट ने दाखिल सभी याचिकाएं खारिज कर दीं. VIDEO:
CBSE पेपर लीक मामला : सुप्रीम कोर्ट में CBI जांच की अर्जी खारिज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं