Share Market : ग्लोबल मार्केट के दबाव में दलाल स्ट्रीट, सेंसेक्स में 1900 अंकों की गिरावट

Stock Market Today : ग्लोबल बॉन्ड मार्केट में मची हड़बड़ी के चलते अमेरिकी मार्केट में 10 साल के बॉन्ड यील्ड में तेजी आ गई थी. इसके चलते वॉल स्ट्रीट पर शेयरों में बड़ी गिरावट आई थी. इसका असर पहले एशियाई बाजारों में दिखा, फिर घरेलू बाजार भी इसके चपेट में आ गए. घरेलू बाजार में वॉलेटिलिटी इंडेक्स 28 फीसदी पर चढ़ गया. 

Share Market : ग्लोबल मार्केट के दबाव में दलाल स्ट्रीट, सेंसेक्स में 1900 अंकों की गिरावट

Share Market : शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी दिन दिखी जबरदस्त गिरावट.

नई दिल्ली:

Stock Market Updates : शुक्रवार को शेयर बाजार भारी दबाव में आकर बंद हुए हैं. कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट आई है. शेयर बाजार के लिए आज का दिन पिछले 11 महीनों में सबसे खराब रहा है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स क्लोजिंग पर 1900 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी भी 19,500 के लेवल पर आ गया है.

ग्लोबल बॉन्ड मार्केट में मची हड़बड़ी के चलते अमेरिकी मार्केट में 10 साल के बॉन्ड यील्ड में तेजी आ गई थी. इसके चलते वॉल स्ट्रीट पर शेयरों में बड़ी गिरावट आई थी. इसका असर पहले एशियाई बाजारों में दिखा, फिर घरेलू बाजार भी इसके चपेट में आ गए. घरेलू बाजार में वॉलेटिलिटी इंडेक्स 28 फीसदी पर चढ़ गया. 

क्लोजिंग के वक्त सेंसेक्स 1,939 अंकों यानी 3.80 फीसदी की गिरावट के साथ 49,099.99 के लेवल पर आ गया, जबकि निफ्टी 568 अंकों यानी 3.76 फीसदी की गिरावट के साथ 14,529.15 के लेवल पर आ गया. पूरा शेयर मार्केट लाल रंग में दिखा. सबसे ज्यादा प्रभावित बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर प्रभावित रहे. हर सेक्टर लाल निशान में बंद हुआ. 

बता दें कि मार्केट आज जबरदस्त गिरावट के साथ खुला था. घरेलू बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 900 से ज्यादा अंकों की गिरावट आई, वहीं, निफ्टी भी 14,800 के लेवल पर पहुंच गया. 30 शेयरों वाले बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स के सभी 30 शेयर लाल निशान में खुले थे. ओपनिंग के वक्त सेंसेक्स में 917.24 अंकों यानी 1.80 फीसदी की गिरावट आई थी, जिसके बाद BSE सेंसेक्स 50,122.07 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. वहीं NSE निफ्टी में 267.80 अंकों यानी 1.77 फीसदी की गिरावट आई और इंडेक्स 14,829.60 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.

01.08 बजे सेंसेक्स में 1,647.93 अंकों यानी 3.23 फीसदी की गिरावट देखी जा रही था. सेंसेक्स 49,391 के लेवल पर था. वहीं, निफ्टी 484.55 अंकों यानी 3.21 फीसदी की गिरावट के साथ 14,612.80 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि मार्केट में गिरावट तब देखी जा रही है, जब आज मार्केट क्लोजिंग के बाद NSO यानी राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय 2020-21 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में जीडीपी ग्रोथ का अनुमान जारी करने वाला है. अनुमान लगाए जा रहे हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था इसते पहले की दो तिमाहियों में कॉन्ट्रेक्शन देखने के बाद तीसरी तिमाही में ग्रोथ देख सकती है.