
Share Market Closing : शेयर बाजार में गुरुवार का ट्रेडिंग सेशन पूरा दिन उतार-चढ़ाव वाला रहा. बाजार खुला तो गिरावट के साथ था, लेकिन शेयरों में जल्द ही तेजी आ गई थी. क्लोजिंग पर BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी लगातार 15,000 के ऊपर बना हुआ है.
सेंसेक्स 222.13 अंकों यानी 0.43% की बढ़त लेकर 51,531.52 पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी 66.80 अंक यानी 0.44% की उछाल लेकर 15,173.30 पर रुका. मार्केट बंद होने के साथ लगभग 1711 शेयरों में उछाल आया था, वहीं 1229 शेयर कमजोर हुए हैं. 133 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
आज के कारोबार में निफ्टी पर रिलायंस इंडस्ट्रीज़, अडानी पोर्ट्स और सन फार्मा के शेयरों को बढ़त मिली, वहीं टाइटन, NTCP और टाटा जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.
Petrol, Diesel Prices Today: रोज नए रिकॉर्ड बना रहे पेट्रोल-डीजल, आज फिर बढ़े दाम, यहां देखें
ओपनिंग में कैसा था बाजार?
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 96.10 अंक गिरकर 51,213.29 पर, निफ्टी 19.80 अंक फिसलकर 15,086.70 पर पहुंचा. इसके बाद शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंकों की तेजी के साथ 51,458 पर और निफ्टी 44 अंकों की तेजी के साथ 15,150 पर कारोबार कर रहा था.
बता दें कि बुधवार को स्थानीय शेयर बाजारों में उतार चढ़ाव भरे कारोबार के बीच प्रमुख सूचकांकों में हल्की गिरावट दर्ज की गई थी. हाल की तेजी के बाद पिछले दो दिन से मुनाफा वसूली से बिकवाली का दबाव है.
(इनपुट्स भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं