विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2020

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ विपक्षी दलों के नेताओं की वीडियो कॉन्फ्रेंस में शरद पवार ने पीएम मोदी को दिए यह सुझाव...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ आज विभिन्न दलों के नेताओं की वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक हुई जिसमें पवार ने कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 21 दिन के बंद के बाद पाबंदियों को कुछ खास क्षेत्रों से हटाने का सुझाव दिया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ विपक्षी दलों के नेताओं की वीडियो कॉन्फ्रेंस में शरद पवार ने पीएम मोदी को दिए यह सुझाव...
पवार ने देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन के बाद पाबंदियों को कुछ खास क्षेत्रों से हटाने का सुझाव दिया.
नई दिल्ली:

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को कहा कि कोरोनावायरस महामारी से पूरी तरह पार पाने की लड़ाई लंबी चलेगी और इसका भारतीय अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ेगा इसलिए केन्द्र को देश के आर्थिक हालात सुधारने संबंधी उपायों पर विचार करना शुरू कर देना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ आज विभिन्न दलों के नेताओं की वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक हुई जिसमें पवार ने कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 21 दिन के बंद के बाद पाबंदियों को कुछ खास क्षेत्रों से हटाने का सुझाव दिया.

पवार के फेसबुक पोस्ट के अनुसार उन्होंने मोदी से कहा,‘‘कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लंबी चलेगी. इसका वैश्विक और भारतीय अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा. उचित कदम उठाने की जरूरत है. कुलमिला कर केन्द्र को अभी से अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के कदमों पर विचार करना शुरू कर देना चाहिए.''

पवार ने राज्यों के राजस्व बढ़ाने पर ध्यान केन्द्रित करने की मांग करते हुए केन्द्र से राज्य सरकारों को जीएसटी मुआवजा देने की मांग की. उन्होंने गैर नियोजित खर्चों में कमी करने का अनुरोध किया और सरकार से नए ‘संसद भवन' के निर्माण के काम को आगे बढ़ाने पर विचार करने को कहा.

पवार ने कहा कि कोरोनावायरस से उद्योग और किसान बेहद प्रभावित हुए हैं इस लिए प्रधानमंत्री को इन क्षेत्रों को राहत सुनिश्चित करनी चाहिए. पिछले माह निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों के कारण संक्रमण तेजी से फैलने के आरोपों पर पवार ने आगाह किया कि संक्रमण फैलने के लिए किसी खास समुदाय को दोष देना ठीक नहीं.

उन्होंने कहा कि अब पूरा ध्यान बीमारी को फैलने से रोकने पर होना चाहिए. पवार ने उन ताकतों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जो मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से स्थिति को सांप्रदायिक रंग देने और एक समुदाय को दूसरे समुदाय के खिलाफ खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं. गौरतलब है कि मोदी ने विभिन्न दलों के 18 नेताओं से बातचीत की, जिनमें से अधिकतर विपक्षी दलों से थे.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम ने विपक्षी नेताओं से की बातचीत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ विपक्षी दलों के नेताओं की वीडियो कॉन्फ्रेंस में शरद पवार ने पीएम मोदी को दिए यह सुझाव...
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com