
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रेलभवन से हरी झंडी दिखाकर देश की पहली सीसीटीवी से लैस शान-ए-पंजाब को रवाना किया। हरी झंडी मिलते पटरी पर दौड़ पड़ी पूरी तरह से सीसीटीवी से लैस देश की पहली ट्रेन।
नई दिल्ली से अमृतसर के बीच चलने वाली शान-ए-पंजाब के पैसेंजर अब ऐसे 122 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होंगे। 19 बोगी में 6 और 2 बोगी में चार चार सीसीटीवी कैमरे चारों दरवाजों और पैसेज की गतिविधि कैप्चर करते रहेंगे। रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने कहा कि उम्मीद करनी चाहिए कि शान-ए-पंजाब, शान-ए-सेफ्टी के तौर पर जानी जाएगी।
करीब 37 लाख की कीमत से लगे इन सीसीटीवी कैमरों की कैपेसिटी 30 दिनों तक 24 घंटों की फुटेज को कैप्चर करने की है। सीसीटीवी लगाने वाली कंपनी ने दावा किया और डेमो भी दिया कि रात में भी ये कैमरे कारगर हैं। सीसीटीवी लगाने वाली कंपनी ए पौल इंस्ट्रूमेंट के सेल्स टीम के DGM आर के चौधरी ने बताया कि दो LSR कोच में चार-चार सीसीटीवी कैमरे हैं, जिसकी मौनिटरिंग गार्ड दो एलसीडी स्क्रीन के जरिए सीधे कर सकता है।
नई दिल्ली से अमृतसर के बीच चलने वाली शान-ए-पंजाब के पैसेंजर अब ऐसे 122 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होंगे। 19 बोगी में 6 और 2 बोगी में चार चार सीसीटीवी कैमरे चारों दरवाजों और पैसेज की गतिविधि कैप्चर करते रहेंगे। रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने कहा कि उम्मीद करनी चाहिए कि शान-ए-पंजाब, शान-ए-सेफ्टी के तौर पर जानी जाएगी।
करीब 37 लाख की कीमत से लगे इन सीसीटीवी कैमरों की कैपेसिटी 30 दिनों तक 24 घंटों की फुटेज को कैप्चर करने की है। सीसीटीवी लगाने वाली कंपनी ने दावा किया और डेमो भी दिया कि रात में भी ये कैमरे कारगर हैं। सीसीटीवी लगाने वाली कंपनी ए पौल इंस्ट्रूमेंट के सेल्स टीम के DGM आर के चौधरी ने बताया कि दो LSR कोच में चार-चार सीसीटीवी कैमरे हैं, जिसकी मौनिटरिंग गार्ड दो एलसीडी स्क्रीन के जरिए सीधे कर सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं