विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2016

शाहनवाज हुसैन को मिला ISIS से धमकी भरा पत्र

शाहनवाज हुसैन को मिला ISIS से धमकी भरा पत्र
बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन की फाइल फोटो
नई दिल्ली: बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन को एक धमकी भरा पत्र मिला है, जिसे कथित तौर पर आईएसआईएस ने भेजा है। पुलिस ने बताया कि बीजेपी प्रवक्ता हुसैन ने बताया कि पत्र डाक के जरिये नई दिल्ली क्षेत्र स्थित उनके आवास पर पहुंचा। उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी और यहां नॉर्थ एवेन्यू थाने में एक शिकायत दर्ज कराई।

पूर्व सांसद ने कहा कि पत्र उर्दू और अंग्रेजी में टाइप किया हुआ है और उसमें उनके और उनकी पार्टी के खिलाफ अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। हुसैन ने कहा, 'मुझे सोशल मीडिया पर इस तरह की धमकी पहले भी मिल चुकी है। मैं राष्ट्रवाद के अपने पथ पर आगे बढ़ता रहूंगा।'

वहीं डीसीपी (नई दिल्ली) जतिन नरवाल ने कहा कि पुलिस को शिकायत मिली है और वह मामले की जांच कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहनवाज हुसैन, बीजेपी, आईएसआईएस, Shahnawaz Hussain, BJP, ISIS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com