विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2014

कश्मीर में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में सात आतंकवादियों को ढेर किया

श्रीनगर:

उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ ही हुई एक मुठभेड़ में सात आतंकवादी मारे गए। सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि कुपवाड़ा जिले के लोलाब क्षेत्र के दर्दपोरा में दोपहर करीब दो बजकर 40 मिनट पर सेना के एक गश्ती दल पर आतंकवादियों ने गोलियां चलाईं जिसके खिलाफ जवाबी कार्रवाई की गई। प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान में सात अज्ञात आतंकवादी मारे गए।

प्रवक्ता ने बताया कि हथियार, गोली बारूद का जखीरा मिला है। उन्होंने कहा, 'सैनिकों की संख्या बढ़ा दी गई है क्योंकि हो सकता है उस क्षेत्र में और आतंकवादी मौजूद हों।' यह सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के खिलाफ इस साल की सबसे बड़ी सफलता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कश्मीर, भारतीय सेना, आतंकवादी, सेना से मुठभेड़, Indian Army