नई दिल्ली:
पूर्व रॉ चीफ़ ए एस दुल्लत ने NDTV की बरखा दत्त से बातचीत में आरोपों की झड़ी लगा दी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों के लिए पैसा दिल्ली से जाता है। दुल्लत के मुताबिक़ ख़ुफ़िया एजेंसियों ने अलगाववादी नेताओं सैयद गीलानी और यासिन मलिक के उपचार पर पैसे ख़र्च किए।
आतंकियों और अलगाववादियों से संबंधों पर पूर्व रॉ चीफ़ ने कहा कि ख़ुफ़िया एजेंसिया हमेशा इनके संपर्क में थीं। हालांकि अपने बयान की सफ़ाई में उन्होंने तुरंत कहा कि ऐसा पूरी दुनिया में होता है।
ए एस दुल्लत के मुताबिक़ तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पीडीपी नेता महबूबा मुफ़्ती के साथ मंच साझा करने से इनकार कर दिया था। क्योंकि उन्हें शक़ था कि पीडीपी नेता महबूबा मुफ़्ती हिज़बुल मुजाहिद्दीन से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ़्ती इसे आसानी से नहीं स्वीकार कर सकती हैं। क्योंकि इस तरह के आरोप किसी के लिए भी बड़ा ही अपमानजनक होता है।
आतंकियों और अलगाववादियों से संबंधों पर पूर्व रॉ चीफ़ ने कहा कि ख़ुफ़िया एजेंसिया हमेशा इनके संपर्क में थीं। हालांकि अपने बयान की सफ़ाई में उन्होंने तुरंत कहा कि ऐसा पूरी दुनिया में होता है।
ए एस दुल्लत के मुताबिक़ तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पीडीपी नेता महबूबा मुफ़्ती के साथ मंच साझा करने से इनकार कर दिया था। क्योंकि उन्हें शक़ था कि पीडीपी नेता महबूबा मुफ़्ती हिज़बुल मुजाहिद्दीन से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ़्ती इसे आसानी से नहीं स्वीकार कर सकती हैं। क्योंकि इस तरह के आरोप किसी के लिए भी बड़ा ही अपमानजनक होता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं