विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2014

बीजेपी में भेजे गए आरएसएस नेता राम माधव

बीजेपी में भेजे गए आरएसएस नेता राम माधव
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता राम माधव को उनके संगठन ने अब भाजपा में काम करने के लिए भेजा है और पार्टी अध्यक्ष उनकी नई भूमिका तय करेंगे।

सूत्रों के अनुसार एक अन्य संघ नेता शिव प्रकाश को भी पार्टी में संघ के कार्य के लिए नियुक्त किया गया है और इन दोनों को भाजपा में प्रमुख जगह दी जाएगी। सरकार गठन के बाद गृहमंत्री बनाए गए, राजनाथ सिंह की जगह जल्द ही भाजपा का नया अध्यक्ष भी नियुक्त होने वाला है।

राम माधव ने इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि वह भाजपा में शामिल होंगे और पार्टी में अपनी नई भूमिका की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

भाजपा की विचारधारात्मक परामर्शदाता के रूप में माने जाने वाला संघ समय समय पर पार्टी में अपने नेताओं को भेजता है। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं, जो संघ के पूर्णकालिक प्रचारक रहे हैं।

पार्टी के नेता इस नए घटनाक्रम पर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन सूत्रों के अनुसार इन दोनों में से एक को भाजपा महासचिव बनाया जा सकता है। भाजपा को शीघ्र ही नया अध्यक्ष मिलने वाला है और संभावना है कि महासचिव अमित शाह को यह पद मिल सकता है। पार्टी में भारी फेरबदल होने वाले हैं, क्योंकि लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद उसके बहुत से नेता सरकार में शामिल हो गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राम माधव, बीजेपी, आरएसएस, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, Ram Madhav, BJP, RSS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com